National Creator Awards: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार (8 मार्च) को पहली बार नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड बांटेंगे. इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने कहा कि नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड नवाचार, रचनात्मकता और रचनाकार समुदाय की उल्लेखनीय भावना का उत्सव है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर कहा, "कल, 8 मार्च को सुबह 10:30 बजे, मैं पहला नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड प्रदान करूंगा. ये पुरस्कार नवाचार, रचनात्मकता और रचनाकार समुदाय की उल्लेखनीय भावना का उत्सव हैं."
ये भी पढ़ें: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच NATO में शामिल हुआ स्वीडन, बना गठबंधन का 32वां सदस्य
क्या है नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड
बता दें कि नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है. प्रधान मंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, इस पुरस्कार की कल्पना सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए एक लॉन्चपैड के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें: BJP में शामिल हुईं केरल के पूर्व CM करुणाकरण की बेटी पद्मजा, कांग्रेस पर लगाए ये आरोप
डेढ़ लाख लोगों ने किया था नामांकन
पीएमओ के अनुसार, नेशनल क्रिएटर अवॉर्ड में अनुकरणीय सार्वजनिक भागीदारी देखी गई है. पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे. इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए. इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया. यह जबरदस्त सार्वजनिक भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मियों और पेंशनभोगियों को दिया तोहफा, बढ़ाया महंगाई भत्ता
20 श्रेणियों में दिया जाएगा ये अवॉर्ड
बता दें कि यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार पुरस्कार सहित बीस श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा. इसमें वर्ष का विघ्नकर्ता; वर्ष के सेलिब्रिटी निर्माता; ग्रीन चैंपियन पुरस्कार; सामाजिक परिवर्तन के लिए सर्वश्रेष्ठ रचनाकार; सर्वाधिक प्रभावशाली कृषि निर्माता; वर्ष के सांस्कृतिक राजदूत; अंतर्राष्ट्रीय निर्माता पुरस्कार; सर्वश्रेष्ठ यात्रा निर्माता पुरस्कार; स्वच्छता राजदूत पुरस्कार; न्यू इंडिया चैंपियन अवार्ड; टेक क्रिएटर अवार्ड; हेरिटेज फैशन आइकन अवार्ड; सर्वाधिक रचनात्मक रचनाकार (पुरुष एवं महिला); खाद्य श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ निर्माता; शिक्षा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रचनाकार; गेमिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्रिएटर; सर्वश्रेष्ठ सूक्ष्म निर्माता; सर्वश्रेष्ठ नैनो निर्माता; सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य एवं फिटनेस निर्माता शामिल हैं.