हैदराबाद: जुटने लगे BJP दिग्गज, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे PM मोदी

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. आज इसकी शुरुआत पार्टी के महासचिवो की बैठक से होगी, बैठक शाम 7 बजे से होगी.

author-image
Shravan Shukla
New Update
PM Narendra Modi to visit Gujarat on 29-30 September

Prime Minister Narendra Modi( Photo Credit : File/News Nation)

Advertisment

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 2 और 3 जुलाई को हैदराबाद में होगी. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहेंगे. आज इसकी शुरुआत पार्टी के महासचिवो की बैठक से होगी, बैठक शाम 7 बजे से होगी. उसके पहले बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा आज 4 बजे रोड शो करेंगे. हैदराबाद पहुचने पर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर नड्डा का स्वागत करेंगे. बता दें कि बीजेपी ने दक्षिण भारत में पार्टी को मजबूत करने के लिए इस बार हैदराबाद में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तय की है.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नड्डा उद्धघाटन करेंगे. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का अध्यक्षीय भाषण होगा. इस बैठक में अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे. इसमें सबसे पहले 2 जुलाई को 10.30 से पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक होंगी. उसके बाद 3.30 से कार्यकारिणी की बैठक शुरू होगी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बैठक में इस बार दो प्रस्ताव पास किए जाएंगे. जिसमें राजनीतिक प्रस्ताव महत्वपूर्ण रहेगा, साथ ही दूसरा प्रस्ताव प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार के काम काज और आज़ादी के अमृत महोत्सव से संबंधित होगा. इसके साथ ही चुनावी राज्यो की रिपोर्टिंग भी होगी और चुनावी रानानीति भी बनाई जाएगी.

समापन भाषण के बाद परेड मैदान में रैली को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

हैदराबाद में कार्यकारिणी की बैठक आगे होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ही बीजेपी ने आयोजित की है. बैठक के दूसरे दिन 3 जुलाई को प्रधानमंत्री का समापन भाषण होगा और सिकंदराबाद के ऐतिहासिक परेड मैदान में शाम 4 बजे प्रधानमंत्री रैली करेंगे. रैली में मंच पर प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी के सभी मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे. वैसे बीजेपी किसी न किसी चुनावी राज्य में कार्यकारिणी की बैठक करती है. इस बार पहले राजस्थान में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक की और फिर तेलंगाना को कार्यकारिणी के लिए चुना. 

ये भी पढ़ें: कन्हैया लाल मर्डर केस: उदयपुर में धारा-144 लागू, एसपी-आईजी का तबादला

बीजेपी ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में बड़े नेताओं को किया तैनात

तेलंगाना में इस बार बीजेपी बहुत उम्मीद है. यही वजह है कि बीजेपी के सभी दिग्गज नेता 1 जुलाई से 3 जुलाई तक हैदराबाद में रहेंगे. यही नहीं, पार्टी ने पहले से ही कई वरिष्ठ नेताओं और तमाम केंद्रीय मंत्रियों को तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी पर लगा दिया है.

HIGHLIGHTS

  • हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
  • पीएम मोदी-जेपी नड्डा-अमित शाह होंगे शामिल
  • बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी होंगे शामिल
Narendra Modi Closing Ceremony राष्ट्रीय कार्यकारिणी National executive meeting
Advertisment
Advertisment
Advertisment