प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कश्मीर दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी आज यहां कई कार्यक्रमों और कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. श्रीनगर की हर सड़क और चौराहे पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है. बता दें कि ये पीएम आज शाम कश्मीर पहुंच रहे हैं. वह शाम को यहां शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में 'युवाओं को सशक्त बनाना, जम्मू-कश्मीर में बदलाव' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
कई परियोजनाओं दिखाएंगे हरी झंडी
इस दौरा पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर में विकसित भारत के नजरिए से विकास परियोजनाओं का उद्धाटन और आधारशिला रखेंगे. पीएम मोजी आज के कार्यक्रम जम्मू-कश्मीर के युवाओं से बातचीत भी करेंगे. पीएम मोदी कार्यक्रम के दौरान स्टालों का निरीक्षण करेंगे और जम्मू-कश्मीर के युवा उपलब्धि हासिल करने वालों से बातचीत करेंगे. इसके पीएम मोदी 1,500 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की 84 प्रमुख विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्धाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें- देश में फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, तुरंत चेक करें नए रेट
श्रीनगर में होगा पीएम मोदी का योग सेशन
वहीं पीएम 1,800 करोड़ रुपये की लागत वाली कृषि और संबद्ध एरिया में परिस्पार्धात्मकता सुधार परियोजनाओं को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी 21 जून को सुबह लगभग 6:30 में श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में 10वें इंटरनेशनल योग डे का हिस्सा बनेंगे. इस मौके पर वे कश्मीर के लोगों को संबोधित करेंगे. संबोधन के बाद योग सेशन शुरू हो जाएगा.
Source : News Nation Bureau