Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि, इस चुनाव में बीजेपी उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन करती नजर नहीं आ रही. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है. जबकि बीजेपी को राज्य में भारी नुकसान हुआ है. इस बीच खबर आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय पहुंचेंगे. जबकि शाम पांच बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय से पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं. जबकि राहुल गांधी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर जानकारी दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल में TMC ने अकेले दम पर किया खेला, बीजेपी को भारी नुकसान, औंधे मुंह गिरी कांग्रेस
उत्तर प्रदेश में बीजेपी को भारी नुकसान
लोकसभा चुनाव में भले ही बीजेपी बहुमत के आंकड़े से बहुत आगे निकल गई हो लेकिन उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी इस बार सिर्फ 34 सीटों पर निपटती दिख रही है. जबकि दूसरी ओर इंडिया गठबंधन के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. सपा ने इस बार शानदार प्रदर्शन करते हुए 34 सीटों पर बढ़त बना ली है. जबकि कांग्रेस इस बार 7 सीटें जीतती नजर आ रही है., वहीं आरएलडी दो और आजाद समाज पार्टी एक सीट पर लीड बनाए हुए हैं. जबकि अपना दल (सोनेलाल) को एक सीट मिलती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: Haryana Lok Sabha Chunav Result: हरियाणा में क्यों पिछड़ी BJP, ये तीन कारण खोल रहे राज
एनडीए को मिल रही 300 से कम सीट
लोकसभा चुनाव में बीजेपी एक बार फिर से बहुमत के आंकड़े से ऊपर निकल गई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 295 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि इंडिया गठबंधन को 232 सीटें मिलती दिख रही हैं. बीजेपी को इस बार उत्तर प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा में भी बीजेपी को नुकसान होता दिख रहा है. वहीं पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी 2019 वाला अपना प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई, वहीं पंजाब में भी बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिल रही है. हालांकि, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और दिल्ली में बीजेपी ने एक बार फिर से क्लीन स्वीप कर दिया है. बीजेपी उत्तरांखड की सभी पांच, दिल्ली की सभी सात और मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटें जीतती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट में सेंध लगाने में कामयाब होगी बीजेपी, अब तक के रुझानों के आंकड़े हैं चौंकाने वाले
Source(News Nation Bureau)