PM मोदी बोले- कई राज्यों में बढ़े मामले, तीसरी लहर को रोकना होगा

देश के कुछ राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से केंद्र सरकार परेशान है. यही वजह है कि इस मसल को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ही देख रहे हैं. इन राज्‍यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Prime Minister Narendra Modi interacts with Chief Ministers

पीएम मोदी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

देश के कुछ राज्‍यों में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले से केंद्र सरकार परेशान है. यही वजह है कि इस मसल को खुद पीएम नरेंद्र मोदी ही देख रहे हैं. राज्‍यों में बढ़ते मामलों पर पीएम मोदी खुद चिंता जता चुके हैं. इसको देखते हुए शुक्रवार को वे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा और महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की हैं. इससे पहले भी पीएम मोदी इन राज्‍यों के साथ इस मुद्दे पर बैठक कर चुके हैं. राज्‍यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने कुछ टीमों का भी गठन किया है. कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने COVID19 संबंधित स्थिति पर छह राज्यों के साथ पीएम मोदी की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र और केरल के मुख्यमंत्री भी भाग ले रहे हैं. 6 राज्यों के सीएम के साथ बैठक में पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल हैं.

 

HIGHLIGHTS

  • 'राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों को एक साथ आना होगा'
  • 'ग्रामीण इलाकों पर और ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है'
  • 'अगर अभी नहीं संभले तो परेशानी और बढ़ सकती है'
PM Narendra Modi PM modi कोरोनावायरस पीएम मोदी देश में कोरोना वायरस PM modi meeting with Chief Ministers Total Corona Cases in India
Advertisment
Advertisment
Advertisment