FAO की 75वीं वर्षगांठ पर PM मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का

PMO की ओर से दिए गए बयान में यह बताया गया कि भारतीय सिविल सेवा अधिकारी डॉ. विनय रंजन सेन 1956 से 1967 के दौरान खाद्य एवं कृषि संगठन यानि एफएओ के महानिदेशक थे. डॉ. विनय के कार्यकाल के दौरान ही विश्व खाद्य कार्यक्रम ने नोबेल शांति पुरस्कार 2020 जीता था

author-image
Shailendra Kumar
New Update
pm modi

PM मोदी जारी करेंगे 75 रुपये का सिक्का( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार 75 रुपये का स्मृति सिक्का जारी करेंगे. पीएम यह सिक्का खाद्य एवं कृषि संगठन की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर जारी करेंगे. साथ ही हाल ही में विकसित की गईं 8 फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी देश को समर्पित करेंगे. इस कार्यक्रम में सरकार का जोर कृषि और पोषण के क्षेत्र में होगा. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस आयोजन को लेकर बयान भी जारी किया गया. जिसमें कहा गया है कि कमजोर वर्गों और जनता को आर्थिक और पोषक रूप से मजबूत करने की यात्रा वाकई शानदार रही है.

यह भी पढ़ें : टि्वटर हुआ डाउन, यूजर्स नहीं कर पा रहे पोस्ट, ट्विटर सपोर्ट ने बताया कारण

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी शामिल होंगी. एफएओ का कार्य पोषण का स्‍तर उठाना, ग्रामीण जनसंख्‍या का जीवन बेहतर करना और विश्‍व अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि में योगदान करना है. एफएओ का लक्ष्य लोगों को पर्याप्‍त मात्रा में अच्छी गुणवत्‍ता वाला भोजन नियमित रूप से सुनिश्चित करना है ताकि वे सक्रिय और स्‍वस्‍थ रहें. 

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव बोले- किसान को अभी तक मिलने वाले लाभों को शीघ्र ही समाप्त कर दिया जाएगा

वहीं, पीएमओ की ओर से दिए गए बयान में यह बताया गया कि भारतीय सिविल सेवा अधिकारी डॉ. विनय रंजन सेन 1956 से 1967 के दौरान खाद्य एवं कृषि संगठन यानि एफएओ के महानिदेशक थे. डॉ. विनय के कार्यकाल के दौरान ही विश्व खाद्य कार्यक्रम ने नोबेल शांति पुरस्कार 2020 जीता था. 

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi नरेंद्र मोदी 75 rupees coin जया बच्चन 75वां जन Food and Agriculture Organization खाद्य एवं कृषि संगठन FAO की 75वीं वर्षगांठ आज
Advertisment
Advertisment
Advertisment