PM मोदी आज तीन कोरोना वैक्सीन सेंटरों का करेंगे दौरा, ये है दौरे का पूरा शेड्यूल

देश में तीन अलग-अलग कोविड वैक्सीन पर काम चल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कोविड वैक्सीन का जायजा लेने के लिए टीका विकसित कर रही संस्थाओं का दौरा करेंगे.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Narendra Modi

PM मोदी आज कोरोना वैक्सीन के कार्यों की करेंगे समीक्षा, ये है शेड्यूल( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच देश में तीन अलग-अलग कोविड वैक्सीन पर काम चल रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन कोविड वैक्सीन का जायजा लेने के लिए टीका विकसित कर रही संस्थाओं का दौरा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे का दौरा करेंगे. यहीं पर इन तीनों वैक्सीनों को विकसित किया जा रहा है. वह अहमदाबाद में जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का मुआयना करेंगे.

यह भी पढ़ें: बिहार में कोरोना से 5 लोगों की मौत, संक्रमित केस 2 लाख 33 हजार 840 

पीएम मोदी का शेड्यूल

  • सुबह 8.55 बजे प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे.
  • यहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए 9.20 बजे चांगोदर हैलीपेड पर पहुंचेंगे.
  • 9.30-10.30 बजे बीच पीएम मोदी जाइडस बायोटेक पार्क का दौरा करेंगे.
  • इसके बाद करीब 10 बजकर 40 मिनट पर वह हैलीपेड पर वापस लौटेंगे.
  • इसके बाद वह 11 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर लौटेंगे. जिसके बाद यहां से हैदराबाद के लिए रवाना होंगे.
  • करीब डेढ़ बजे प्रधानमंत्री हैदराबाद में भारत बायोटेक के केंद्र का दौरा करेंगे.
  • यहां करीब एक घंटे के दौरे के बाद प्रधानमंत्री पुणे के लिए रवाना होंगे.
  • करीब साढ़े 4 बजे मोदी पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) का दौरा करेंगे.
  • प्रधानमंत्री शाम में दिल्ली रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने दी खुशखबरी, जानें क्या कहा

प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा कर वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे. उल्लेखनीय है कि भारत में इस वक्त तीन कोरोना वैक्सीन अलग-अलग चरणों में ट्रायल पर हैं. 

Source : News Nation Bureau

PM modi corona-vaccine पीएम मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment