प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संत कबीर की नगरी मगहर का दौरा करेंगे। पीएम मोदी लखनऊ रास्ते संत कबीर नगर पहुंचेंगे जहां से वो सीधे उनकी जन्मस्थली मगहर जाएंगे। पीएम के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी सबसे पहले पहले संत कबीर की समाधि स्थल पर जाएंगे जिसके बाद वो उस गुफा का दर्शन करेंगे जिसे कबीर का गुफा कहा जाता है।
नरेंद्र मोदी वहां एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की देर शाम को जाकर हेलिकॉप्टर से मगहर पहुंच कर कार्यक्रम की तैयारियों और पीएम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
और पढ़ें: पाकिस्तान के NSA नसीर खान जंजुआ ने सरकार से मतभेदों को लेकर दिया इस्तीफा
पीएम मोदी की यात्रा को देखते हुए पूरे मगहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और पूरे जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यूपी सरकार के अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता कई दिनों से कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए थे।
और पढ़ें: बंद होगी आतंक की फंडिंग, FATF में ब्लैक लिस्ट होने से बचने के लिए पाकिस्तान लाएगा 26 सूत्रीय ऐक्शन प्लान
Source : News Nation Bureau