Advertisment

वुहान में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए गई मेडिकल टीम को पीएम मोदी ने पत्र लिखकर दी बधाई

वुहान गए डाक्टर्स की टीम ने बताया भारत सरकार के विमान और डाक्टर्स को देखकर वुहान में फंसे भारतीय इतने ख़ुश नज़र आए और वहां भारत माता की जय के नारे लगने लगे

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
Mann ki baat

पीएम मोदी( Photo Credit : फाइल)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सफदर जंग के नर्सिंग ऑफिसर मनु जोसेफ को एक बधाई संदेश का पत्र लिखा, इस पत्र में उन्होंने मेडिकल टीम के प्रत्येक सदस्य को बधाई दी है जो कि वुहान में कोरोना वायरस की वजह से फंसे भारतीयों को निकाल कर वापस लाने में शामिल थे. आपको बता दें कि चीन के शहर वुहान में कोरोना वायरस के चलते वहां पर एक हजार से भी ज्यादा लोगों की जान चली गई है जबकि 45 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस के चलते चीन में प्रभावित हैं. आपको बता दें कि जोसेफ भी उसी टीम के सदस्य हैं जिन्होंने कोरोना वायरस के आतंक से देशवासियों को बाहर निकालने में मदद की है.

पीएम मोदी ने इस पत्र में लिखा है, 'कोरोनो वायरस प्रकोप का केंद्र रहे वुहान से हमारे नागरिकों को निकालने में सफदरजंग और राममनोहर लोहिया अस्पताल से गई टीमों के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप ने पूरी दुनिया को चिंतित कर दिया है. ऐसे संकट के समय भारतीयों की चीन से निकासी ने न केवल वहां फंसे लोगों की जान बचाई बल्कि पूरी दुनिया में बसे भारतीयों को एक बार फिर से आश्वस्त किया है कि अगर कोई ऐसा संकट उनके सामने आता है तो पूरा देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है. आप इसी संकल्प और गौरव के साथ देश की सेवा करना जारी रख सकते हैं.'

यह भी पढ़ें-जामिया के नए वीडियो पर बीजेपी ने कांग्रेस को घेरा, पूरा मामला जानने के लिए पढ़ें खबर

उन्होंने आगे लिखा, भारतीयों को बचाने के लिए चीन पहुंची भारतीय डॉक्टरों की 10 सदस्यीय टीम में डॉ. आनंद विशाल, डॉ. पुलिन गुप्ता, डॉ. संजीत पनेसर, अजो जोस और राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सरथ प्रेम, डॉ. योगेश चंद्र पोरवाल, डॉ. रूपाली मलिक और सफदरजंग अस्पताल के राजेश कुमार शामिल थे के अलावा हवाई अड्डे के स्वास्थ्य संगठन की सुजाता आर्य शामिल थीं. 

यह भी पढ़ें-इस साल राज्यसभा में विपक्षी ताकत होगी कम, 19 में से 9 सीटें गवां सकती है कांग्रेस

वहीं वुहान गए डाक्टर्स की टीम ने बताया भारत सरकार के विमान और डाक्टर्स को देखकर वुहान में फंसे भारतीय इतने ख़ुश नज़र आए और वहां भारत माता की जय के नारे लगने लगे, कई लोग रोने भी लगे उन्हें उमीद ही नहीं थी की कोई उन्हें बचाने आएगा. डाक्टर्स ने बताया वो खुद भी काफ़ी डरे हुए थे ये सोचकर कि क्या उन्हें कोरोना वाइरस के सिम्प्टम्ज़ ना हो जाए अपने परिवार के लिए हम डरे हुए थे, लेकिन हमें पता था की यह हमारी ज़िम्मेदारी है.

PM Narendra Modi PM modi corona-virus Wuhan City Indian Medical Team
Advertisment
Advertisment