Advertisment

Bharat Mobility Global Expo 2024: पीएम मोदी का ऐलान, नेशनल हाईवे किनारे बनेंगे 1000 मोडर्न रेस्ट हाऊस

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक भारत की 70% घरेलू माल ढुलाई काम को पूरा करने करती है और सही सामान ले जाते हैं.

author-image
Vikash Gupta
New Update
PM Modi

PM Modi( Photo Credit : NEWS NATION)

Advertisment

Bharat Mobility Global Expo 2024: आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. हर साल लाखों लोगों की मौत सड़क हादसे में हो जाती है. इसमें कई बार ड्राइवर को झपकी आना कारण शामिल होता है. अब इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ा ऐलान किया है. पीएम मोदी ने एक नई स्कीम की घोषणा की है. पीएम मोदी ने बताया है कि ट्रक और कैब ड्राइवर की सुविधा के लिए 1000 मोडर्न रेस्ट हाऊस बनाया जाएगा. पीएम मोदी ने एक बार फिर 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को दुहराया

1000 मोडर्न रेस्ट हाऊस

अक्सर देखा जाता है कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान ड्राइवरों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पीएम मोदी ने ड्राइवरों को होने वाली कठिनाइयों पर बात करते हुए कहा कि फस्ट फेज में सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर 1000 आधुनिक इमारतें विकसित किए जाएंगे. इसमें ड्राइवरों के लिए भोजन, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पार्किंग और आराम की सुविधाएं होंगी. ये सभी बातें पीएम नरेंद्र नई दिल्ली के भारत मंडपम में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में बोल रहे थे. उन्होंने आगे कहा कि सरकार ट्रक ड्राइवरों और उनके फैमली की चिंताओं को समझती है. इसलिए सरकार एज ऑफ लिविंग और एज ऑफ ट्रेवलिंग को ध्यान में रखते हुए ट्रक और टैक्सी ड्राइवरों की हेल्थ और सड़क दुर्घटनाओं में कमी करने के लिए इस स्कीम को लेकर आई है. 

2050 तक देश में 17 मिलियन ट्रक

नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रक भारत की 70% घरेलू माल ढुलाई काम को पूरा करने करती है और सही सामान ले जाते हैं. सितंबर 2022 की एक रिपोर्ट  'ट्रांसफॉर्मिंग ट्रकिंग इन इंडिया' में बताया गया है कि जैसे-जैसे सड़क माल ढुलाई बढ़ती जा रही है, वैसे ही ट्रकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. ये 2022 में 4 मिलियन है जो 2050 तक बढ़कर लगभग 17 मिलियन ट्रक होने की उम्मीद है. लंबी दूरी के ट्रक चालकों को दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर सतर्क रहने के लिए उचित नींद और आराम की जरूरत होती है. नींद की कमी की वजह से कई सड़क दुर्घटनाओं होते हैं. वैसे ये सड़क दुर्घटनाओं का सबसे प्रमुख कारण है.

विकसित देश के लक्ष्य को दोहराया

पीएम मोदी ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 कहा कि संपूर्ण मोबिलिटी और सप्लाई चेन समुदाय को एक मंच पर लाया जाए. पीएम मोदी ने एक बार फिर कहा कि 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य जारी है. प्रधानमंत्री ने गतिशीलता क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया. भारत आगे बढ़ रहा है और तेजी से आगे बढ़ रहा है. उन्होंने गतिशीलता क्षेत्र के लिए पैदा होने वाले अवसरों पर भी बात की है.

Source : News Nation Bureau

PM modi bharat mobility global expo 2024 1000 मोडर्न रेस्ट हाऊस
Advertisment
Advertisment
Advertisment