कांशी में हर्षोउल्लास से मनाया जाएगा PM मोदी का जन्म दिन..घर-घर जलेंगे दीप

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस को पूरे देश ने उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया है.. वही वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशी वासी भी इस शुभ दिन को "आपको हमारी उमर लग जाय" के संकल्प के साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर

author-image
Sunder Singh
New Update
pm modi

प्रधानमंत्री मोदी ( Photo Credit : faile photo)

Advertisment

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस को पूरे देश ने उत्सव के रूप मनाने का निर्णय लिया है.. वही वाराणसी संसदीय क्षेत्र सहित काशी वासी भी इस शुभ दिन को "आपको हमारी उमर लग जाय" के संकल्प के साथ अपने अपने घरों में दीप प्रज्जवलित कर अपने प्रिय सांसद के दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करेंगे.. इसके लिए काशी ने व्यापक तैयारियां की है. आपको बता दें कि इस दिन मां गंगा को 71 मीटर की चुनरी चढाने का भी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया है. साथ ही पीए के 71वें जन्म दिवस पर 71 हजार दीपों से भारत माता के मंदिर को सजाया जाएगा. साथ ही बीजेपी अपने नेता के जन्म दिन को समर्पण अभियान के रुप में मनाने जा रही है. जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा..

यह भी पढें :अब संसद टीवी में देखें पार्लियामेंट की कार्यवाही, PM मोदी ने कही ये बातें

उधर भाजपा ने भी 17 सितंबर पीएम मोदी के जन्म दिवस से 7 अक्टूबर मोदी जी के प्रथम बार गुजरात की बागडोर संभालने के दिवस तक "सेवा समर्पण अभियान" के तहत विविध सेवा के कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है.. देशवासी इस बात को कभी भूल नही सकते कि मोदी ने हमे शौचालय दिया,आवास दिया,खाना बनाने के लिए गैस दिया, हम भी अपने घरों में दिया जलाकर न सिर्फ उनको शुभ कामना देंगे अपितु उनकी लंबी आयु की कामना भी करेंगे. सेवा ही समर्पण कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मोर्चा, प्रकोष्ठ, मीडिया, सोशल मीडिया, आईटी, जनप्रतिनिधि, जिला एवं महानगर के पदाधिकारीयों की अलग अलग बैठकें हो चुकी हैं.


गुलाब बाग एवं सर्किट हाऊस में हुई बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी एवं काशी क्षेत्र के प्रभारी सुनील ओझा ने कहा कि काशी के सांसद एवं देश के प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को सेवा समर्पण अभियान के तहत सेवा के कार्यक्रमो के साथ हम सबको मनाना है. अपने 7 साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी ने देश ही नही अपितु पूरी दुनियां को अपनी नेतृत्व क्षमता और कार्यकुशलता का अद्भुत परिचय दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना से जब पुरी दुनिया त्रस्त थी तब प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सही समय पर देश की 135 करोड जनता के हित में लिए गये निर्णय की आज पुरी दुनियां कायल है. संकट की घडी में सतत देशवासियों की चिंता करने वाले पीएम मोदी इस दौरान भी किसी न किसी माध्यम से लोगो से संवाद स्थापित करते रहे.. पुरी दुनिया में काशी और देश का मान बढ़ाने वाले पीएम मोदी के जन्मदिवस को यादगार बनाना हम सबका कर्तव्य एवं दायित्व है..

HIGHLIGHTS

  • 71 वें जन्म दिन के अवसर पर 71 हजार दीपों से जगमगाएगा भारत माता मंदिर
  • मां गंगा को चढ़ाई जाएगी 71 मीटर लंबी चुनरी
  • संसदीय क्षेत्र की सभी आठों विधान सभाओं में होगा 71-71 किलो लड्डुओं का वितरण

 

varanasi hindi news pm modi's birthday celebrated with gaiety gaiety in Kanshi breking news in varanasi
Advertisment
Advertisment
Advertisment