नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'उड़ान' की शुरुआत, हवाई यात्रा होगी आसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'उड़ान' अभियान की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
नरेंद्र मोदी आज करेंगे 'उड़ान' की शुरुआत, हवाई यात्रा होगी आसान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को 'उड़ान' अभियान की पहली फ्लाइट को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं। 'उड़ान' अभियान यानी 'उड़े देश का आम नागरिक' के तहत मोदी सरकार उन शहरों को आपस में जोड़ना चाहते हैं जहां पर हवाई अड्डा मौजूद तो है लेकिन हवाई सुविधाएं नदारद।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री 'उड़ान' के तहत कडप्पा-हैदराबाद और नांदेड़-हैदराबाद क्षेत्रों के लिए प्रथम उड़ान को हरी झंडी दिखाएंगे। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मंत्रालय उन हवाई अड्डों को हवाई कनेक्टिविटी सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां वर्तमान में या तो हवाई सेवा बिल्कुल भी उपलब्ध नहीं है या बेहद कम संख्या में उपलब्ध है।

क्षेत्रीय दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों में रहने वाले लोगों को हवाई यात्रा सुलभ कराने के लिए मंत्रालय ने अक्टूबर, 2016 में 'उड़े देश का आम नागरिक' (उड़ान) नामक क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना' (आरसीएस) शुरू की थी।

और पढ़ें: मोदी लहर में बह गई केजरीवाल की 'नकारात्मक राजनीति', जानिए बीजेपी की जीत के 6 बड़े कारण

एएआई के प्रस्ताव की मुख्य बातें निम्नलिखित हैं

इन 27 प्रस्तावों के जरिए 27 मौजूदा सेवारत हवाईअड्डों, 12 मौजूदा कम सेवारत हवाईअड्डों और मौजूदा समय में गैर-सेवारत 31 हवाईअड्डों (कुल मिलाकर 70 हवाईअड्डे) को कनेक्ट किया जाएगा।

इन प्रस्तावों के तहत भौगोलिक विस्तार काफी ज्यादा है। पश्चिम भारत के 24 हवाईअड्डों, उत्तर भारत के 17 हवाईअड्डों, दक्षिण भारत के 11 हवाईअड्डों, पूर्वी भारत के 12 हवाईअड्डों और पूर्वोत्तर क्षेत्र के 6 हवाईअड्डों को कनेक्ट करने का प्रस्ताव है। इन 27 प्रस्तावों के जरिए 22 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों को कनेक्ट किया जाएगा।

और पढ़ें: BSF जवानों ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर खोजी सुरंग, तस्करों पर शक

हवाई जहाज से लगभग 500 किलोमीटर की एक घंटे की यात्रा अथवा हेलिकॉप्टर से 30 मिनट के सफर का किराया अधिकतम 2500 रुपये होगा। अलग-अलग दूरी एवं अवधि वाले मार्गो पर हवाई सफर का किराया समानुपातिक आधार पर तय किया जाएगा।

Source : IANS

PM modi PM UDAN cheap flight small towns project udan
Advertisment
Advertisment
Advertisment