अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास रखते ही पूरा देश जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. कहीं जय श्रीराम के नारे लगे तो कहीं मिठाइयां बांटी गई. कहीं भजन और कीर्तन का कार्यक्रम आयोजन किया गया. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन भी टीवी पर इस खास क्षण की गवाह बनीं. हीराबेन टीवी पर राम मंदिर का पूरा कार्यक्रम देखीं.
इससे पहले गांधीनगर जहां हीराबेन रहती हैं वहां पर रंगोली बनाई. जिसपर राम का नाम था. अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन पर यह रंगोली बनाई गई थी.
इसे भी पढ़ें:राम मंदिर निर्माण पर बोले रविशंकर प्रसाद, पीढ़ियों के बलिदान और धैर्य के बाद आज ऐतिहासिक दिन आया है
पीएम मोदी की माता जी जब तक भूमि पूजन का कार्यक्रम चलता रहा वो हाथ जोड़े नजर आईं. वहीं टीवी पर पीएम मोदी मंदिर निर्माण के लिए पूजन करते हुए दिखाई दे रहे थे.
अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना भाषण जय श्रीराम के नारों के साथ शुरू किया. उन्होंने कहा कि जय सिया राम के नारे आज सिर्फ अयोध्या में नहीं बल्कि आज पूरे विश्व में गूंज रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि राम भूमि ट्रस्ट ने मुझे आमंत्रित किया और इस अवसर का साक्षी बनने का मौका दिया.
और पढ़ें: राम की भक्ति में सराबोर हुआ बॉलीवुड, कंगना रनौत ने कही ये बात
पीएम मोदी ने कहा कि हमें आपसी प्रेम-भाईचारे के संदेश से राम मंदिर की शिलाओं को जोड़ना है, जब-जब राम को माना है विकास हुआ है जब भी हम भटके हैं विनाश हुआ है. सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है, सबके साथ से और विश्वास से ही सबका विकास करना है. कोरोना के कारण जैसे हालात हैं, राम के द्वारा दिया गया मर्यादा का रास्ता जरूरी है.
Source : News Nation Bureau