PM Modi in Jammu: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मंगलवार को जम्मू के दोरे पर जाने वाले इससे पहले उन्होंने सोमवार को कहा कि कल की यात्रा के दौरान वह जिन परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे वे क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा. उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं जम्मू कश्मीर में होने वाले अहम परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए उत्सुक हूं. ये यहां के विकास के लिहाज से काफी अहम साबित होने वाले हैं.
इस कार्यक्रम के लिए उत्सुक
पीएम नरेंद्र मोदी कल यानी 20 फरवरी को जम्मू कश्मीर के दौरे पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी का ये दौरा एक दिन के लिए होगा. यहां वो कई अहम परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे. इससे पहले सोशल मीडिया एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि मैं जम्मू कश्मीर दौरे के लिए उत्सुक हूं यहां पर कई परियोजनाओं को राष्ट्र के नाम करने के लिए उत्सुक हूं. ये परियोजनाएं क्षेत्र के विकास के लिए काफी अहम साबित होने वाले हैं. ये क्षेत्र में ईज ऑफ लिविंग को बढ़ावा देने का काम करेगा. इसके साथ ही ये शिक्षा क्षेत्र के लिए भी एक ऐतिहासिक दिन होगा क्योंकि यहां आईआईटी और आईआईएम सहित विभिन्न संस्थानों को परमानेंट कैंपस मिलेंगे.
32,000 करोड़ की परियोजनाएं समर्पित करेंगे
आपको बता दें कि पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी की अपनी यात्रा के दौरान 32,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. इसके साथ ही वो जम्मू कश्मीर के युवाओं को नई सरकारी भर्तियों की नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे. जानकारी के अनुसार इसमें 1500 युवाओं को नौकरी मिलने जा रही है. इसके साथ ही यहां देश की इंजीनियरिंग कॉलेज इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मेनेजेंट को स्थाई कैंपस मिलने सौपेंगे. आपको बता दें कि इसकी मांग कई सालों से हो रही थी. इसके अलावा वो विकसित भारत विकसित जम्मू कार्यक्रम के तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे.
कार्यक्रम 11.30 बजे शुरू
यह कार्यक्रम शहर के मौलाना आजाद स्टेडियम में सुबह करीब 11:30 बजे शुरू होगा. परियोजनाएं स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल, सड़क, विमानन, पेट्रोलियम, नागरिक बुनियादी ढांचे आदि जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं. जम्मू प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ज्यादा एहतियात बरता जा रहा है. वहीं कुछ ट्रैफिक डायवर्ट करने का काम भी किया जा सकता है जरूरत पड़ने पर. आपको बता दें कि पीएम मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में ये दूसरी बार होगा जब जम्मू व कश्मीर का दौरा करेंगे. इससे पहले वो साल 2022 के अप्रैल महीने में गए थे.
Source : News Nation Bureau