Advertisment

ओसाका में 29 जून को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा

शुक्रवार को पीएम मोदी ने जी-20 समिट (G-20 Summit) में कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात की है.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
ओसाका में 29 जून को पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार होगा

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Indian PM Narendra Modi) देश के साथ विदेशों में भी अपना कद बढ़ाते जा रहे हैं. शुक्रवार को पीएम मोदी ने जी-20 समिट (G-20 Summit) में कई देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने व्यापार, निवेश और आतंकवाद के मद्दों पर बातचीत की. प्रधानमंत्री जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिये ओसाका पहुंचे हैं. उन्होंने ब्राजील का राष्ट्रपति चुने जाने पर जेयर बोल्सोनारो को बधाई दी और ब्रिक्स परिवार में उनका स्वागत किया. ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के इतर ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की मुलाकात के दौरान उन्होंने दक्षिण अफ्रीका का राष्ट्रपति चुने जाने पर सिरिल रामफोसा को भी बधाई दी. पीएम मोदी ओसाका में दो दिवसीय दौरे पर हैं जिसमें शुक्रवार का दिन बीत चुका है जानिए शनिवार को दिनभर पीएम मोदी का क्या प्रोग्राम रहेगा.

0900 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एच.ई. जोको विडोडो, इंडोनेशिया गणराज्य के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.
0920 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एच.ई. जेयर बोल्सनारो, राष्ट्रपति फेडरल रिपब्लिक ऑफ ब्राजील से मुलाकात करेंगे.
0940 बजे पीएम नरेंद्र मोदी महिला सशक्तीकरण पर नेताओं के साइड-इवेंट में हिस्सा लेंगे.
1000 बजे तीसरे सत्र में पीएम मोदी असमानताओं को साकार करने के लिए एक समावेशी और स्थायी दुनिया को संबोधित करेंगे.
1115 बजे पीएम नरेंद्र मोदी पुल के साथ एच.ई. श्री ज्यूसेप कोंटे, इतालवी गणराज्य के मंत्रिपरिषद के अध्यक्ष के साथ मुलाकात करेंगे.
1135 एच.ई. तुर्की गणराज्य के राष्ट्रपति श्री रिसेप तईप एर्दोआन.
1155 बजे पीएम नरेंद्र मोदी एच.ई. सिंगापुर गणराज्य के प्रधान मंत्री श्री ली हसियन लूंग और एच.ई. चिली के गणराज्य के राष्ट्रपति श्री सेबेस्टियन पिनेरा के साथ बातचीत करेंगे.
1215 सत्र 4 में पीएम मोदी लंच करेंगे और जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ऊर्जा पर चर्चा करेंगे.
1345 बजे कार्यक्रम के समापन सत्र होगा.
1435 बजे पीएम मोदी एच.ई. श्री स्कॉट मॉरिसन, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रमंडल के प्रधान मंत्री से मुलाकात करेंगे.
1600 बजे पीएम मोदी दिल्ली के लिए हवाई जहाज से प्रस्थान करेंगे.
सभी समय स्थानीय समयानुसार.

HIGHLIGHTS

  • ओसाका में जी-20 समिट में हैं पीएम मोदी
  • शनिवार को दूसरा दिन होगा
  • शनिवार को कार्यक्रम समाप्ति के बाद दिल्ली वापसी

Source : News Nation Bureau

pm-modi-in-g20-summit PM Narendra Modi Programme on 29th June PM Modi in Osaka H.E. Mr. Jair Bolsonaro President of the Federative Republic of Brazil H.E. Mr. Joko Widodo President of the Republic of Indonesia
Advertisment
Advertisment