नोटबंदी को लेकर एक बार फिर AIMIM पार्टी के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है। ओवैसी ने कहा, 'मोदी ऐसा तानाशाह है जिसने अपने अहं की तुष्टि के लिए हर घर में तबाही मचा दी है।'
ओवैसी ने कहा, 'बीते 8 नवम्बर को की गई नोटबंदी के साथ मोदी जिस तरह की क्रांति लाने का सपना देख रहे हैं, वह कभी भी नहीं होगी, क्योंकि नोटबंदी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है।'
उन्होंने कहा, 'वास्तव में प्रधानमंत्री ने एक झटके में गरीबों और वंचित वर्गो की जीविका खत्म कर दी है। ओवैसी ने पीएम पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा
मोदी को याद रखना चाहिए जो लोग आज बैंकों और एटीएम के बाहर कतारों में खड़े हैं, वे मतदान के दिन उन्हें सत्ता से बाहर करने के लिए भी कतारों में खड़े होंगे।'
हैदराबाद में ओवैसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आप आज सत्ता में हैं, लेकिन कल आप वहां नहीं होंगे। कई प्रधानमंत्री आए और चले गए। आप भी चले जाएंगे।'
'ईद मिलाद-उन-नबी' मनाने के लिए एआईएमआईएम के मुख्यालय में आयोजित सभा के दौरान ओवैसी ने ये बातें कही। सभा रविवार रात शुरू हुई और सोमवार की सुबह तक चली थी।
HIGHLIGHTS
- मोदी ऐसा तानाशाह जिसने हर घर में तबाही मचाई:ओवैसी
- नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर ओवैसी का तीखा हमला
Source : IANS