डोनाल्ड ट्रंप को जितने वोट मिले थे, उतना तो हमारा इंक्रीमेंट हुआ है- PM Modi

2014 की तुलना में 2019 में बीजेपी (BJP) को 25 फीसदी ज्यादा वोट मिला है. वैश्विक परिदृश्य में इसका बड़ा महत्व है, अमेरिका के चुनाव में राष्ट्रपति ट्रंप (American President Donald Trump) को जितने वोट मिले थे उतना हमारा इंक्रीमेंट है.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
डोनाल्ड ट्रंप को जितने वोट मिले थे, उतना तो हमारा इंक्रीमेंट हुआ है- PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

23 मई को ने एनडीए सरकार (NDA) को एक बार फिर से जनमत दिया जिसके बाद प्रधानमंत्री के तौर पर अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहे नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को नवनिर्वाचित सांसदों को संसदीय मर्यादा की लंबी कोचिंग दी. उन्होंने बताया कि 2014 की तुलना में 2019 में बीजेपी  (BJP) को 25 फीसदी ज्यादा वोट मिला है. वैश्विक परिदृश्य में इसका बड़ा महत्व है, अमेरिका के चुनाव में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (American President Donald Trump) को जितने वोट मिले थे उतना हमारा इंक्रीमेंट है.

पीएम मोदी ने कहा कि इस वोटिंग का स्केल बहुत बड़ा है, ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है. पीएम ने कहा कि देश के 17 राज्य के मतदाताओं ने हमें 50 प्रतिशत या फिर उससे ज्यादा वोट दिया है. इस जनादेश के सामने लहर शब्द भी छोटा पड़ जाता है. बता दें कि 2014 में बीजेपी को 31 प्रतिशत वोट मिला था. नरेंद्र मोदी के आंकड़ों के मुताबिक इस चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़कर लगभग 56 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: अमेठी : स्मृति ईरानी की जीत के बाद करीबी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

नरेंद्र मोदी ने कहा कि जनप्रतिनिधि के लिए कोई भेद भाव की सीमा रेखा नहीं होती. जो हमारे साथ थे उनके लिए भी हैं और जो भविष्य में हमारे साथ चलने वाले हैं उनके लिए भी हैं. मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की हमारी नीति को दुनिया ने माना है.

मतदाताओं को नहीं पसंद है सत्ता का रुतबा

इस दौरान पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को आगाह किया और कहा कि सत्ता का रुतबा न तो भारत का मतदाता पसंद करता है और न ही उसे वह प्रभावित करता है. इससे हमें बचने की जरूरत है. बीजेपी को मिले प्रचंड बहुमत का अर्थ समझाते हुए पीएम ने कहा कि जनता जो विशाल मत दिया है उससे स्वभाविक है कि सीना चौड़ा हो जाता है, माथा ऊंचा हो जाता है, लेकिन जन प्रतिनिधि को ये सोचने का हक नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की बंपर जीत से नीति आयोग पर से टला यह बड़ा खतरा

पीएम मोदी ने कहा कि विश्व मंच पर नेता सबका साथ, सबका विकास का अपनी भाषा में अनुवाद पूछते हैं और इसका मतलब पूछते हैं. मोदी ने कहा कि इसलिए वे सभी सांसदों से आग्रह करते हैं कि शासक के रूप में उनकी जिम्मेदारी तो है ही मानवीय संवेदनाओं के साथ जनप्रतिनिधि के रूप में भी अहम जिम्मेदारी है.

HIGHLIGHTS

  • 2014 की तुलना में 2019 में बीजेपी  (BJP) को 25 फीसदी ज्यादा वोट मिला है. 
  • पीएम मोदी ने कहा कि सबको साथ लेकर चलने की हमारी नीति को दुनिया ने माना है.
  • हमारे साथ थे उनके लिए भी हैं और जो भविष्य में हमारे साथ चलने वाले हैं उनके लिए भी हैं.
PM Narendra Modi PM modi BJP America lok sabha election 2019 Lok Sabha Elections 2019 American President Donal Trunp General Election 2019 pm narendra modi address new mps after winning
Advertisment
Advertisment
Advertisment