कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शुक्रवार को राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 (COVID-19) से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 22 मार्च यानी रविवार को जनता कर्फ्यू करने की अपील की है. मोदी ने कहा कि आओ हम संकल्प करते हैं कि खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश को लेकर गृहमंत्री अमित शाह के घर पर होगी बैठक, फ्लोर टेस्ट पर बनेगी ये रणनीति
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज कोरोना वायरस ने विश्व को संकट में डाल दिया है. विश्व युद्ध ने इतना संकट नहीं दिया था, जितना आज कोरोना वायरस ने डाल दिया है. कोरोना वायरस का सभी देश डटकर मुकाबला कर रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसा माहौल बन रहा है कि सबकुछ ठीक है, लेकिन इस कोरोना वायरस से सजग रहने की बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि हमसब मिलकर निर्धारित लक्ष्यों की ओर से बढ़ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि आज मैं एक करोड़ देशवासियों से कुछ मांगना आया हूं. मुझे आपको कुछ दिन और कुछ सप्ताह चाहिए. अभी तक कोरोना वायरस को लेकर न तो कोई दवा बन पाई और न ही कोई वैक्सीन बन पाई है. ऐसे में हमें सजग रहना जरूरी है. मोदी ने कहा कि भारत जैसे एक सौ तीन करोड़ की आबादी के सामने कोरोना का ये संकट सामान्य बात नहीं है. कुछ देशों में अचानक कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ा है.
कोरोना वायरस से बचने के लिए करें ये दो काम
मोदी ने कहा कि कोरोना को लेकर दो बातें प्रमुख हैं. एक संकल्प और दूसरा संयम. संकल्प के अनुसार, हम केंद्र और राज्य सरकारों के दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करेंगे. हम खुद कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचेंगे और दूसरे को भी बचाएंगे. जब इस बीमारी का कोई दवा नहीं है तो दूसरा उपाय है संयम. इसके तहत घर से नहीं निकला, भीड़ में जाने से बचना जरूरी है.
यह भी पढ़ेंःNirbhaya Case: दिल्ली कोर्ट के फैसले के बाद निर्भया की मां आशा देवी बोलीं- 7 साल के बाद मेरी बेटी को...
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प और संयम इस महामारी को कम करने में बहुत बड़ा भूमिका निभाने वाला है. मेरा देशवासियों से आग्रह है कि आने वाले कुछ सप्ताह तक आप अपना काम और बिजनेस घर से ही करें. समाज के सभी लोगों को बाकी भीड़भाड़ और समारोह से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिग को अपनाएं. मैं देशवासियों से यह भी मांग रहा हूं कि जनता कर्फ्यू. 22 मार्च (रविवार) को सुबह 7 और रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का पालन करना है. इस कर्फ्यू के तहत कोई घर से बाहर न निकलें.
उन्होंने आगे कहा कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का यह अनुभव हमें आने वाले जंग के लिए तैयार करेगा. जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च को ही मैं आपसे एक और सहयोग चाहता हूं. पिछले 2 माह से कई लोग दिनरात काम में जुटे हुए हैं. जैसे- सफाईकर्मी, डॉक्टर, मीडियाकर्मी, डिलीवरी बॉय जैसे लोग अपने में काम जुटे हुए हैं. ये लोग हर किसी की सेवा करने का प्रयास कर रहे हैं. ये लोग हमारे और कोरोना के बीच में एक शक्ति बनकर खड़ें हैं. ये लोग राष्ट्ररक्षक हैं.
मोदी ने कहा कि रविवार को हम ऐसे सभी लोगों को धन्यवाद अर्पित करेंगे. 22 मार्च को शाम पांच बजे अपने घर के दरवाजे पर खड़े होकर ऐसे लोगों का आभार व्यक्त करेंगे. मेरा सरकारी कर्मचारियों से भी निवेदन है कि वे सायरन बचाकर लोगों तक संदेश पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी को दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मेरे देशवासियों से आग्रह है कि रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल न जाएं.
पीएम ने आगे कहा कि इस महामारी में मध्य वर्ग, गरीब वर्ग को क्षति पहुंची है. कारोबारी वर्ग अपने कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति का ध्यान रखें. हो सकता है कि वित्त मंत्री की टस्क फोर्स हालात का जायजा लेगी. देश में दूध, खाने-पीने का सामान की कमी न हो इसके लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं, इसलिए देशवासियों से आग्रह है कि जरूरी सामान संग्रह करने की होड़ न करें. उन्होंने कहा कि जैसे आप पहले खरीदारी करते थे वैसे ही करें.
पीएम मोदी ने कहा कि आज हर कोई इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए योगदान दे रहा है. कुछ दिन में नवरात्रि का पर्व आ रहा है. आओ हम संकल्प करें कि खुद बचें और दूसरों को भी बचाएं.
Source : News Nation Bureau