Amrut Mahotav : PM नरेंद्र मोदी बोले- हमें गुलामी की मानसिकता को दूर करना होगा, क्योंकि...

Amrut Mahotav : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित किया.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
pm modi

PM narendra modi( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Amrut Mahotav : पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राजकोट गुरुकल के 75 वर्षों की इस यात्रा के लिए आप सभी जो हृदय से बधाई देता हूं. इस संस्थान का भविष्य और भी यशस्वी और सेवा क्षेत्र में इसका योगदान अप्रतिम होगा. उन्होंने कहा कि पूज्य धर्मजीवन दास जी स्वामी जी का गुरुकुल के लिए जो विजन था उसमें अध्यात्म और आधुनिकता से लेकर संस्कृति और संस्कार तक समाहित था.

यह भी पढ़ें : Anil Kapoor Birthday:अनुपम खेर ने बर्थडे बॉय अनिल कपूर को किया विश, शेयर की पुरानी यादें 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश आजाद होने के बाद हम पर जिम्मेदारी थी कि शिक्षा के क्षेत्र में हम अपने प्राचीन वैभव और महान गौरव को पुनर्जीवित करें. स्वामीनारायण गुरुकुल इसी गौरव का उत्कृष्ट उदहारण है. उन्होंने कहा कि श्री स्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट की यात्रा के 75 वर्ष ऐसे कालखंड में पूरे हो रहे हैं, जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा है. इस गुरुकुल ने छात्रों के मन-मस्तिष्क को अच्छे विचारों और मूल्यों से सींचा है, ताकि उनका समग्र विकास हो सके. हमें गुलामी की मानसिकता को दूर करना होगा. 

उन्होंने कहा कि जिस कालखंड में दुनिया के दूसरे देशों की पहचान वहां के राज्यों और राज-कुलों से होती थी, तब भारत को भारतभूमि के गुरुकुलों से पहचाना जाता था. खोज और शोध भारत की जीवन पद्धति का हिस्सा थे. नालंदा और तक्षशिला जैसे विश्वविद्यालय हमारी गुरुकुल परंपरा के वैश्विक वैभव के पर्याय हुआ करते थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब विश्व में लैंगिक समानता जैसे शब्दों का जन्म भी नहीं हुआ था उस समय हमारे यहां गार्गी और मैत्रेयी जैसी विदुषियां शास्त्रार्थ कर रही थीं. महृषि वाल्मीकि के आश्रम में आत्रेयी भी पढ़ रही थीं. मुझे खुशी है कि स्वामीनारायण गुरुकुल इस पुरातन परंपरा को, आधुनिक भारत को आगे बढ़ाने के लिए ‘कन्या गुरुकुल’ की शुरुआत कर रहा है. मैं इसके लिए आप सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं.

यह भी पढ़ें : Mukesh Kumar IPL 2023: कौन हैं बिहार के मुकेश कुमार? पिता चलाते थे ऑटो, बेटा बना करोड़पति

उन्होंने कहा कि आज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से देश पहली बार उस शिक्षा व्यवस्था तैयार कर रहा है जो Forward Looking है Futuristic है. शून्य से अनंत तक, हमने हर क्षेत्र में शोध किए, नए निष्कर्ष निकाले और आज आजादी के इस अमृतकाल में देश, एजुकेशन इनफ्रास्ट्रक्चर हो या एजुकेशन पॉलिसी... हर स्तर पर काम कर रहा है.

HIGHLIGHTS

  • PM ने श्रीस्वामीनारायण गुरुकुल राजकोट संस्थान के 75वें अमृत महोत्सव को किया संबोधित
  • इस गुरुकुल ने छात्रों के मन-मस्तिष्क को अच्छे विचारों और मूल्यों से सींचा है
  • शून्य से अनंत तक हमने हर क्षेत्र में शोध किए, नए निष्कर्ष निकाले
PM Narendra Modi PM modi Modi addresses 75th Amrut Mahotav Shree Swaminarayan Gurukul Rajkot Sansthan
Advertisment
Advertisment
Advertisment