Advertisment

भारत आसियान देशों के साथ समुद्री सहयोग के लिए प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत आसियान देशों के साथ समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
भारत आसियान देशों के साथ समुद्री सहयोग के लिए प्रतिबद्ध : पीएम मोदी

आसियान समिट को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (फोटो IANS)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत आसियान देशों के साथ समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध है।

Advertisment

मोदी ने भारत-दक्षिणपूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) की साझेदारी के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दिल्ली में दो दिनों तक चलने वाले भारत-आसियान शिखर सम्मेलन के शुरुआती सत्र में कहा, 'भारत, नियम आधारित समाजों और शांति के मूल्यों के लिए आसियान के साथ दृष्टिकोण साझा करता है।'

उन्होंने कहा, 'हम समुद्री क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आसियान देशों के साथ काम करने के लिए तैयार हैं।' मोदी ने कहा कि आसियान नई दिल्ली के एक्ट ईस्ट पॉलिसी के केंद्र में है।

उन्होंने कहा, ' समुद्री कानून पर संयुक्त राष्ट्र के समझौते समेत अंतर्राष्ट्रीय कानून का पालन होना चाहिए। आसियान-भारत साझेदारी की प्रकृति में काफी बढ़ोतरी हुई है। 25 वर्षो में हमारा व्यापार 25 गुणा बढ़ गया है। निवेश में बढ़ोतरी हुई है और यह लगातार बढ़ रहा है।

Advertisment

और पढ़ें: हरियाणा में आखिरकार रिलीज हुई 'पद्मावत', स्कूली बस पर हमला करने के मामले में 18 गिरफ्तार

उन्होंने कहा, 'हम अपने व्यापारिक सहयोग को बढ़ाएंगे और व्यापारिक समुदायों के बीच संवाद बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे।' इस अवसर पर सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग ने कहा, 'भारत और आसियान को व्यापार और आर्थिक सहयोग बढ़ाना होगा।'

उन्होंने भारत और दक्षिणपूर्वी एशिया के बीच जमीन, वायु और समुद्री संपर्क बढ़ाने पर भी जोर दिया।

Advertisment

मोदी ने इससे पहले बुधवार को ही म्यांमार की स्टेट-काउंसिलर आंग सान सु की, फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते, वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन झुआन फुक और थाइलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओचा और सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिन लूंग से द्विपक्षीय वार्ता कर ली है।

मोदी ने ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोलकेय से भी मुलाकात की ।

इन देशों के नेता शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है कि गणतंत्र दिवस समारोह में एक साथ इतने देशों के राष्ट्राध्यक्ष मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं।

Advertisment

और पढ़ें: गणतंत्र दिवस समारोह में राहुल को चौथी पंक्ति में मिली जगह, कांग्रेस नेताओं ने कहा-BJP कर रही ओछी राजनीति

Source : IANS

delhi ASEAN Narendra Modi asean summit PM Narendra Modi PM
Advertisment
Advertisment