प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के अंतिम दिन दिल्ली के रामलीला मैदान अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, आज मेरा मन एक ज्यादा बोलने का कर रहा है. उम्मीद है कि आपलोग मेरा साथ देंगे. उन्होंने कहा, दो सांसदों की पार्टी आज दिल्ली में राष्ट्रीय परिषद की बैठक कर रही है, यह अपने आप में अद्भुत है. आज महान विद्वान स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिन्होंने कहा था- हर राष्ट्र की एक नियति होती है , एक संदेश होता है, एक ध्येय भी होता है. भारत को भी अपनी ध्येय प्राप्त करना ही है. इसके लिए सभी लोगों का पूरा योगदान चाहिए होता है, भाजपा के सभी कार्यकर्ता सौभाग्यशाली हैं कि पहले दिन से हमें ये संस्कार मिला. बीते वर्ष भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वोच्च त्याग दिया, राजनीतिक हिंसा में जिन्हें अपनी जान गंवानी पड़ी, उनके लिए अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.
यह भी पढ़ें : मायावती ने की गठबंधन की घोषणा 38-38 सीटों पर लड़ेंगी सपा-बसपा, आरएलडी को जगह नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, देश के इतिहास में पहली बार हथियार सौदे के बिचौलिए को पकड़ कर भारत लाया गया है. हमने धीरे -धीरे कांग्रेस तरीके से लोन मिलने पर पाबंदी लगा दी और ऐसे लोगों से लोन का रकम वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी. अगर हम बैंक की सच्चाई को लेकर आपके सामने आ जाते तो देश की अर्थव्यवस्था का क्या होता. बैंकों में गरीब के पैसे को लोन में इस्तेमाल कर उन्हें बेहाल, बदहाल और कंगाल कर दिया जाता था.
प्रधानमंत्री ने कहा, अगर आपने कांग्रेस प्रॉसेस से लोन लिया था तो आपको एक लोन को चुकाने के लिए दूसरा लोन फिर तीसरा लोन मिलता था. पहले लोन लेने के लिए कांग्रेस के नामदार की जरूरत होती थी. यह काम ऐसा होता था कि एक कॉमन तरीके से लोन मिलता था और दूसरा तरीका था कांग्रेस प्रॉसेस, कॉमन प्रोसेस में आपको लोन नियम से मिलता था और कांग्रेस प्रॉसेस में उनके घोटालेबाज दोस्तों को लोन देने के लिए बैंक को मजबूर किया जाता था.
यह भी पढ़ें : सपा प्रमुख अखिलेश यादव बोले, मायावती का अपमान मेरा अपमान
पीएम बोले- आजादी से लेकर साल 2006 तक यानि 60 साल में बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपये का लोन दिया था लेकिन 2008 से लेकर 2014 तक सिर्फ 6 साल में लोन का आंकड़ा बढ़कर 52 हजार करोड़ रुपये हो गया. पहले जनता का धन प्राइवेट संपत्ति बन गई थी. जिनके पास जनता के पैसों की रक्षा की जिम्मेदारी थी वहीं उसे लुटाने में लग गया था. देश की अर्थव्यवस्था तेजी से मजबूत हो रही है और पारदर्शिता की तरफ बढ़ रही है. वही लोग हैं वही धरती है वही आसान है लेकिन धरती से आसमान तक बदल रहा है. कितने बड़े पैमाने पर पहले की सरकारों का पता था कि देश का पैसा बर्बाद हो रहा था लेकिन कुछ नहीं किया गया. पहले शौचालय बनाने में भी दलाली होती थी.
पीएम ने कहा, जिस रफ्तार से पहले शौचालय बन रहे थे उस हिसाब से अगल दशक भी सिर्फ उसी में चला जाता. हमने पूरा प्रयास किया है कि देश के लोगों का जीवन और आसान बने, शोषितों, वंचितों और गरीबों को उनका अधिकार मिले. देश को आगे बढ़ाने में हमारी जो कमियां थी उसे दूर करने का हमने बहुत ईमानदारी से प्रयास किया है. हमे बीजेपी में पहले दिन से सिखाया जाता है, स्वंय से बड़ा दल और दल से बड़ा देश. देश के सैंकड़ों अस्पताल, एयरपोर्ट संस्थाए अभी भी पिछले नामों पर ही चल रही है. मैं पूछना चाहता हूं कि कितनी परियोजनाओं के आगे मेरा नाम जुड़ा हुआ है. विरोधी दल आरोप लगाते है कि सिर्फ योजनाओं के नाम बदले हैं लेकिन योजना वही पुरानी है.
यह भी पढ़ें : SP-BSP गठबंधन पर बीजेपी का हमला, हत्या का आरोप लगाने वाले राजनीतिक वजूद के लिए आए साथ
प्रधानमंत्री बोले- साल 2022 तक किसानों अपनी आय दोगुणी कर सकते इसलिए हम दिन रात जुटे हुए हैं. मैं यह नहीं कह रहा कि हमने किसानों की सारी समस्या सुलझा ली है लेकिन अभी भी हम इसमें लगे हुए हैं. पहले की सरकार ने 7 लाख मीट्रिक टन दलहन और तिलहन की खरीद की, लेकिन बीजेपी सरकार ने बीचे साढ़ें चार सालों में 95 लाख मीट्रिक टन दलहन-तिलहन की उपज किसान से खरीद की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 21वीं सदी की शुरुआत में महत्वपूर्ण बदलाव हुए. जैसे कि मैं कहता हूं, स्वतंत्रता के बाद अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बनते तो देश की तस्वीर कुछ और होती, वैसे ही कहता हूं कि अगर अटल बिहारी वाजपेयी 2004 के चुनाव में भी प्रधानमंत्री बने रहते तो भारत कहीं और होता. हमारी बीजेपी की सरकार ने देश को बेचैनी से बाहर निकलने का प्रयास किया है. देश ईमानदारी की ओर चल पड़ा है. इतने सारे लोगों का गैस सब्सिडी छोड़ना, रेलवे का लाभ छोड़ना, देश का जनमानस स्वयं को राष्ट्र निर्माण का भागीदार बनाने के लिए पूरी ऊर्जा से आगे आ रहा है. उसे विश्वास है कि वह जो टैक्स देता है उसका सही इस्तेमाल सरकार कर रही है.
यह भी पढ़ें : सवर्ण आरक्षण: पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के मालिक बन सकेंगे गरीब सवर्ण? जानें पूरा मामला
उन्होंने कहा, बीजेपी सरकार के कार्यकाल में यह साबित हुआ है कि देश बदल सकता है और लोगों का समय भी बदल सकता है. सरकार के कार्यकाल ने साबित किया है कि बिना भ्रष्टाचार के भी चलाई जा सकती है. हमने देश को अंधेरे से बाहर निकाला. देश में जाति के आधार पर भेदभाव होता रहा. हमें इसका रास्ता तलाशना जरूरी था.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, दाल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार ने नई नीति बनाई, नए फैसले किए. कितने दिन हो गए टीवी चैनल पर दाल की कीमत की ब्रेकिंग न्यूज देखे आपको कितने दिन हो गए. अब किसानों को एमएसपी का डेढ़ गुना दिया जा रहा है. देश का किसान इस बात का साक्षी है कि अधिकतम समर्थन मू्ल्य हमारी सरकार ने दिया. किसानों की समस्या हम सुलझा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : यूपी में मायावती और अखिलेश का महागठबंधन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया समर्थन
प्रधानमंत्री ने कहा, हम अन्नदाता को ऊर्जादाता भी बनाना चाहते हैं. किसानों को मजबूत बनाने के लिए हम नई नीतियां बना रहे हैं और यह लगातार जारी है. जिन पर किसानों को संकट से निकालने की जिम्मेदारी थी, उन्होंने अन्नदाता को मतदाता बनाकर रख दिया. जब हम किसानों की बात करते हैं तो हमें पहले सच्चाई को मानना जरूरी होता है. अन्नदाताओं को नए भारत का वाहक बनाना चाहते हैं. युवाओं को पता है कि देश नई ऊंचायों पर जा रहा है. मौजूदा आरक्षण में कोई बदलाव नहीं, 10 फीसदी आरक्षण से युवाओं की उम्मीद को नया आयाम मिलेगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, अवसरों की समानता के लिए सामान्य वर्ग के गरीबों को नहीं छोड़ा जा सकता है. कभी दो कमरों से चलने वाली पार्टी, दो सांसदों वाली पार्टी आज इस विशाल स्वरूप में अपना राष्ट्रीय अधिवेश कर रही है जो अपने आप में अद्भुत और अविस्मरणीय है. जब हम एक भारत श्रेष्ठ भारत की बात करते हैं तो इसमें क्षेत्रीयता का पूरा स्थान है. बीजेपी की सरकार सिर्फ और सिर्फ विकास के मार्ग पर चल सकती है, हमारा मूलमंत्र है सबका साथ सबका विकास, हमारा मंत्र है एक भारत श्रेष्ठ भारत.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ये यही लोग हैं जो साल 1984 के सिख दंगे में आरोपियों को बचाने के लिए आगे आए. मत भूलिए ये वही लोग हैं जो देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले गैंग से जाकर मिले हैं. कोई भी संस्था हो चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या फिर जांच एजेंसियां सबकों कांग्रेस ने कमजोर करने की कोशिश की है. एक मोदी को हराने के लिए सब साथ आए हैं. आज गठबंधन का ट्रेलर सामने आया है.
प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने चीफ जस्टिस के खिलाफ तक महाभियोग लाने की कोशिश की. अयोध्या मामले में कांग्रेस रोड अटका रही है. कांग्रेस में विकास के प्रति नफरत की प्रकृति है. कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. अयोध्या मामले में कांग्रेस इस अटकाना चाहती है. हम तीन तलाक बिल लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया. हम एनआरसी लेकर आए इसका कांग्रेस विरोध कर रही है. वो घोटाले के लिए मजबूर सरकार चाहते हैं. मोदी के विरोध में सब एकजुट हो रहे हैं.
पीएम मोदी बोले- राजस्थान और मध्य प्रदेश में ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई है. आजकल सिर्फ एक व्यक्ति के डर से गठबंधन कर रहे हैं. वो नहीं चाहते कि देश में मजबूत सरकार बने और उनकी दुकान बंद हो जाए, वो चाहते हैं कि मजबूर सरकार बने और उनकी दुकानदारी चलाते रहें, अपने परिवार का और अपने रिश्तेदारों का भला कर सकें. वो मजबूर सरकार चाहते हैं, ताकि किसानों की कर्जमाफी में भी घोटाला कर सकें, देश की रक्षा सौदे में दलाली कर सकें. गठबंधन के लोग मजबूर सरकार चाहते हैं जबकि देश के लोग मजबूत सरकार चाहते हैं. जिनका कांग्रेस के विरोध में जन्म हुआ आज वहीं कांग्रेस के साथ हैं. कितना भी शोर करो चौकीदार झुकने वाला नहीं है. जो दल कांग्रेस के तौर तरीके को बर्दाश्त नहीं कर पाए वही विरोधी दल आज महागठबंधन के नाम पर एक हो गए.
पीएम मोदी बोलेः देश की हर विकास परियोजनाओं से नफरत करती है कांग्रेस, देखें VIDEO
उन्होंने कहा, चौकीदार की वजह से कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. चोर चाहे देश में हो या विदेश में हो कोई नहीं छूटेगा. चाहे ये जितना झूठ बोलें या गाली दें यह चौकीदार रुकने वाला नहीं है. मीडिया रिपोर्ट आ रही है कि यही बिचौलिया दूसरे सौदों के लिए दबाव बना रहा था. बिचौलिए के बचाव के लिए कांग्रेस की तरफ से वकील भेजे जाते हैं. अब तो रक्षा सौदे को लेकर मीडिया में भी नए-नए खुलासे हो रहे है. पहले विदेशी बिचौलिए को देश से बाहर भेजने के लिए प्लेन तैयार रखे जाते थे.
प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी को भी संगठन ने ही ऐसा बनाया है, बीजेपी को उसके नेताओं ने बनाया है. मोदी भी संगठन की पैदाइश है और हम इसमें न तपे होते तो हम भी ऐसे मीठी-मीठी बाते में फिसल जाते. देश तय कर देश को कैसा सेवक चाहिए. जैसा आप अपने घर का सेवक तय करते हैं वैसे ही देश के लिए तय कीजिए कि आपको प्रधानसेवक कैसा चाहिए. क्या आप सेवक से यह उम्मीद रखते हैं कि घर में जब समस्या हो तो वो दो महीने की छुट्टी पर चला जाए और किसी को पता भी न हो कि कहां गया है. क्या आप ऐसे सेवक को पसंद करेंगे जो घर का पैसा चोरी करे, सामान चोरी करें और अपने परिवार को बांट दें.
उन्होंने कहा, कांग्रेस के लोग अपनी कमाई, जमीन तक छिपाते हैं. कांग्रेस को राजशाही में जबकि हमें लोकशाही में भरोसा है. एक पुलिस अधिकारी ने 9 घंटे तक बिठाकर एक मुख्यमंत्री से पूछताछ की और मैने जवाब दिया, क्योंकि मुझे सत्य और अपने देश के कानून पर भरोसा था. जो लोग जमानत पर जेल से बाहर हैं वो देश की संस्थाओं पर क्या भरोसा करेंगे. कांग्रेस के नामदार परिवार ने देश के सिस्टम को तोड़ा है. कांग्रेस अपने आपको को देश के हर संस्था से ऊपर मानती है, वो मानते हैं हम तो नामदार हैं राजा है हमें क्या हो सकता है. यह लड़ाई सल्तनत और संविधान को बचाए रखने वालों के बीच की है. जिन को देश के किसी भी संस्था पर भरोसा नहीं उन्हें क्या सत्ता दी जा सकती है. हम पर नहीं लेकिन देश की अदालतों पर तो कांग्रेस को भरोसा रखना चाहिए था.
अटलजी को दोबारा मौका मिलता तो देश की तस्वीर कुछ और होती,देखें VIDEO
पीएम मोदी बोले- हमारे पास सत्ता थी लेकिन हमने कभी ऐसा नियम नहीं बनाया कि सीबीआई गुजरात में प्रवेश नहीं कर सकती. जब मैं सीएम था तो हर तरीके से परेशान किया गया. कहा जाता था मोदी जेल जाएगा जेल की सफाई करो. कांग्रेस को अपने देश नहीं दूसरे देश के विदेश मंत्रालय पर भरोसा है. ये यही लोग हैं जो साल 1984 के सिख दंगे में आरोपियों को बचाने के लिए आगे आए. मत भूलिए ये वही लोग हैं जो देश के टुकड़े टुकड़े करने वाले गैंग से जाकर मिले हैं. कोई भी संस्था हो चाहे सुप्रीम कोर्ट हो या फिर जांच एजेंसियां सबकों कांग्रेस ने कमजोर करने की कोशिश की है. एक मोदी को हराने के लिए सब साथ आए हैं. आज गठबंधन का ट्रेलर सामने आया है. कांग्रेस ने चीफ जस्टिस के खिलाफ तक महाभियोग लाने की कोशिश की. अयोध्या मामले में कांग्रेस रोड अटका रही है.
प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस में विकास के प्रति नफरत की प्रकृति है. कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि अयोध्या में राम मंदिर बने. अयोध्या मामले में कांग्रेस इस अटकाना चाहती है. हम तीन तलाक बिल लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने इसका भी विरोध किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, जनसेवा ही हमारे लिए प्रभु सेवा है. हमें मिलकर नया भारत बनाना है और बहुत दूर जाना है. हमें देश के संसाधनों और सामर्थ पर भरोसा है. हम मिलकर लाएंगे और दुनिया में देश को आगे बढ़ाएंगे. पिछले चार सालों ने हमें सिखाया है कि अगर हम सब मिल जाएं तो कुछ भी असंभव नहीं होता है. मेरा बूथ सबसे मजबूत यही एक मात्र बीजेपी के लिए जीत का मंत्र है.
Source : News Nation Bureau