पीएम मोदी ने पाटीदारों के बीच भरी हुंकार, बोले - सबका विकास होना चाहिए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
PM Narendra Modi to visit Gujarat on 29-30 September

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी( Photo Credit : Twitter/BJP4India)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सौराष्ट्र पहुंचे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले राजकोट (Rajkot) के अटकोट में नवनिर्मित मातुश्री केडीपी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल उद्घाटन किया. ये अस्पताल 40 करोड़ की लागत से बना है. इस दौरान उन्होंने गुजरात की महिमा का बखान किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये आप के ही संस्कार हैं, पूज्य बापू और सरदार पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की इस पवित्र धरती के संस्कार हैं कि 8 साल में गलती से भी ऐसा कुछ किया है, जिसके कारण आपको या देश के किसी नागरिक को अपना सिर झुकाना पड़े. आज जब गुजरात की धरती पर आया हूं तो मैं सिर झुकाकर गुजरात के सभी नागरिकों का आदर करना चाहता हूं. आपने मुझे जो संस्कार और शिक्षा दी, समाज के लिए जीने की बातें सिखाई, उसकी की बदौलत मैंने मातृभूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी.

प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार राष्ट्रसेवा के 8 साल पूरे कर रही है. इन वर्षों में हमने गरीब की सेवा, सुशासन और गरीब के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है. सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चलते हुए हमने देश के विकास को नई गति दी है. पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी माता-बहनों के जनधन बैंक खाते में सीधे पैसे जमा किए. किसानों और मज़दूरों के बैंक खाते में पैसा जमा किया. हमने मुफ्त गैस सिलेंडरों की भी व्यवस्था की ताकि गरीब की रसोई चलती रहे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीबों की सरकार होती है तो कैसे उसकी सेवा करती है, उन्हें सशक्त करने के लिए काम करती है, ये आज पूरा देश देख रहा है. 100 साल के सबसे बड़े संकट काल में भी देश ने ये लगातार अनुभव किया है महामारी शुरु हुई तो, गरीब के सामने खाने-पीने की समस्या हुई, तो हमने देश के अन्न भंडार खोल दिए. पीएम मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि हमारी सरकार सुविधाओं को शत प्रतिशत नागरिकों तक पहुंचाने के लिए अभियान चला रही है. जब हर नागरिक तक सुविधाएं पहुंचाने का लक्ष्य होता है तो भेदभाव भी खत्म होता है, भ्रष्टाचार की गुंजाइश भी नहीं होती.

बता दें कि पिछले चुनाव में पाटीदारों के आंदोलन से बीजेपी (BJP) को काफी नुकसान हुआ था. उस आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) को कांग्रेस ने गुजरात का पार्टी अध्यक्ष तक बना दिया था, लेकिन अब हार्दिक खुद ही कांग्रेस छोड़ चुके हैं. ऐसे में पीएम मोदी का ये दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. सियासी जानकारों का कहना है कि पीएम मोदी इस रैली के माध्यम से अपने उस कोर सपोर्ट ग्रुप को अपने पाले में कर सकते हैं, जो थोड़ा-बहुत नाराज है. 

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सौराष्ट्र दौरा
  • पीएम मोदी बोले-सबका विकास जरूरी
  • पीएम मोदी ने डबल इंजन सरकार की तारीफ की

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi pm-modi-in-gujarat rajkot प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाटीदार
Advertisment
Advertisment
Advertisment