असम (Assam) में नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) को लेकर जारी हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच इस बात को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है कि गुवाहाटी में 15-17 दिसंबर को तय भारत-जापान शिखर सम्मेलन होगा या नहीं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने साप्ताहिक मीडिया वार्ता के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा, इस बारे में बताने के लिए हमारे पास कोई जानकारी नहीं है. पिछले सप्ताह रवीश कुमार ने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और जापान के उनके समकक्ष शिंजो आबे (Shinzo Abe) के बीच 15 से 17 दिसंबर के बीच शिखर वार्ता होगी.
यह भी पढ़ें : नागरिकता संशोधन विधेयक बना कानून, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी मंजूरी
सरकार ने हालांकि अभी तक बैठक की जगह की घोषणा नहीं की है, लेकिन गुवाहाटी में मेजबानी की तैयारी जारी थीं. नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर असम में पिछले दो दिनों से हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं और हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं. यह पूछने पर कि क्या सरकार सम्मेलन की जगह बदलने पर विचार कर रही है, कुमार ने कहा, “मैं इस पर सफाई देने की स्थिति में नहीं हूं. मेरे पास बताने के लिए कोई जानकारी नहीं है.” सूत्रों ने बताया कि जापानी दल ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुधवार को गुवाहाटी का दौरा किया था.
बता दें कि संसद से पारित नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है. प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को एक विधायक के घर, वाहनों और सर्किल ऑफिस को आग के हवाले कर दिया. सरकार ने कार्रवाई करते हुए गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर सहित मुख्य पुलिस अधिकारी को निलंबित कर दिया. गुवाहाटी का नया पुलिस प्रमुख दीपक कुमार के स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता को बनाया गया है, जबकि अतरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल का भी तबादला कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें : अब पासपोर्ट में कमल के निशान को लेकर घिरी मोदी सरकार, विपक्ष ने उठाए सवाल
गुवाहाटी में सेना ने फ्लैग मार्च किया. प्रशासन ने गुरुवार 12 बजे से राज्य में अगले 48 और घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया है. यहां तक कि अधिकांश एयरलाइनों ने डिब्रूगढ़ और गुवाहाटी से उड़ानें रद्द कर दीं और ट्रेन की आवाजाही रोक दी गई है. असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने लोगों से शांत होने और शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है.
उन्होंने यहां एक बयान जारी कर लोगों से आग्रह कर कहा, "मैं असम के लोगों को उनकी पहचान सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सुरक्षा का आश्वासन देता हूं. कृपया आगे आए और शांति के लिए प्रयास करें." मुख्यमंत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि लोग इस अपील को समझदारी से समझेंगे." अधिकारियों ने कहा कि उग्र हुए प्रदर्शनकारियों ने चबुआ में विधायक बिनोद हजारिका के घर में आग लगा दी और वाहनों और सर्कल ऑफिस को भी आग के हावले कर दिया.
(With IANS Input)
Source : Bhasha