प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंडबार-निकोबार द्वीप समूह के 2 दिवसीय दौरे पर हैं. उन्होंने आज (30 दिसंबर) 2004 में आई सुनामी में जान गंवाने वालों को कार निकोबार द्वीप में बने सुनामी मेमोरियल पर जाकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम मोदी ने रैली को संबोधित किया.
इसके साथ ही वाल ऑफ लॉस्ट सोल्स पर मोमबत्ती जलाई. इसके बाद पीएम मोदी ब्लेयर में शहीद कॉलम पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. मोदी शहर के सेलुलर जेल को भी देखने जाएंगे.
ये होगा पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम:
-पीएम मोदी नेताजी स्टेडियम में स्मृति डाक टिकट, सिक्का और नेताजी सुभाष चन्द्र बोस द्वारा भारत की धरती पर तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ पर फर्स्ट डे कवर जारी करेंगे,
-प्रधानमंत्री एरोंग में आईटीआई का उद्घाटन करेंगे और अनेक आधारभूत परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री यहां सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे.
-मोदी शहर के सेलुलर जेल को भी देखने जाएंगे.
-प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के साउथ पॉइंट पर हाई मास्ट ध्वज फहराएंगे. प्रधानमंत्री पोर्ट ब्लेयर के मरीना पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे.
-प्रधानमंत्री अंडमान निकोबार द्वीपसमूह के लिए नवाचार तथा स्टार्टअप नीति जारी करेंगे. साथ ही वह सात मेगावाट के सौर विद्युत संयंत्र तथा सौर ग्राम का उद्घाटन भी करेंगे.