भारत ने हमेशा विश्व को एक परिवार के रूप में देखा हैः PM मोदी 

वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट ( Voice of Global South Summit ) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि पिछले 2 दिन में इस समिट में 120 से ज्यादा विकासशील देशों ने शिरकत की।

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

 Voice of Global South Summit : वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट ( Voice of Global South Summit ) के समापन सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि पिछले 2 दिन में इस समिट में 120 से ज्यादा विकासशील देशों ने शिरकत की। यह  ग्लोबल साउथ की सबसे बड़ी वर्चुअल सभा है... पिछले 3 साल खासकर हमारे जैसे विकासशील देशों के लिए कठिन रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि नए साल की शुरूआत एक नई आशा का समय है। हम सभी ग्लोबलाइजेशन का समर्थन करते हैं। भारत ने हमेशा विश्व को एक परिवार के रूप में देखा है.

Cricketer Death: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आई बुरी खबर, पेड़ से लटका मिला इस क्रिकेटर का शव

भारत एक 'ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करेगा (  Voice of Global South Summit ) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi at Voice of Global South Summit ) ने कहा कि लेकिन विकासशील देश ऐसा ग्लोबलाइजेशन चाहती हैं जिससे जलवायु संकट या ऋण संकट उत्पन्न न हो। हम ऐसा ग्लोबलाइजेशन ( human-centric globalisation ) चाहते हैं जिससे वैक्सीन का असमान वितरण न हो, जिसमें समृद्धि और मानवता की भलाई हो. हमें संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और ब्रेटन वुड्स संस्थानों सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संगठनों में तत्काल एक मौलिक सुधार की आवश्यकता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत एक 'ग्लोबल साउथ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस' स्थापित करेगा.

सहेली के साथ बस में जा रही थी छात्रा, तभी पास खड़े युवक ने कर दिया ऐसा काम कि...

नए प्रोजेक्ट 'आरोग्य मैत्री' के बारे बताया (  Voice of Global South Summit ) 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि मुझे एक नए प्रोजेक्ट 'आरोग्य मैत्री' के बारे में बताते हुए खुशी हो रही है। इसके तहत भारत प्राकृतिक आपदाओं और मानवीय संकट का सामना कर रहे विकासशील देशों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराएगा. 

Source : Agency

PM Narendra Modi Voice of Global South Summit
Advertisment
Advertisment
Advertisment