खत्म होने वाला है इंतजार, अयोध्या जाएंगे पीएम मोदी, 5 अगस्त को ये होगा उनका कार्यक्रम

लंबे इंतजार के बाद आखिर वो वक्त आने वाला है जब भव्य राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
pm modi ayodhya

पीएम मोदी ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

लंबे इंतजार के बाद आखिर वो वक्त आने वाला है जब भव्य राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन करने के साथ इसके निर्माण का शुभारंभ करेंगे. इस दिन का इंतजार देशभर के लोगों को है जब जय श्रीराम की गूंज हर तरफ सुनाई देगी. पीएम मोदी का अयोध्या में क्या होगा पूरा कार्यक्रम आइए जानते हैं.

पीएम मोदी 5 अगस्त को 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह साकेत यूनिवर्सिटी से रामजन्मभूमि की ओर जाएंगे.

पीएम मोदी हनुमानगढ़ी जाएंगे. जहां वो पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद राम मंदिर जहां नींव पड़ेगी वहां पीएम मोदी जाएंगे. भूमि पूजन का समय 12 बजकर 15 मिनट पर 32 सेकेंड का रहेगा. इसी दौरान पीएम राम मंदिर की आधारशिला भी रखेंगे.

इसे भी पढ़ें: अयोध्या: देखिए इन तस्वीरों में राम मंदिर में कैसी होंगी मूर्तियां

मिली जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में 200 लोग शामिल होंगे. इसमें साधु-संत, विशिष्ट अतिथियों और अधिकारियों के भी शामिल रहने की जानकारी है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या में राम मंदिर प्रवास के दौरान भाषण भी देंगे. दूरदर्शन पर राम मंदिर भूमि पूजन के लाइव टेलिकास्ट की तैयारी.

और पढ़ें: अयोध्या में मंदिर निर्माण को लेकर श्रीराम के ससुराल में खास तैयारी

बताया जा रहा है कि पांच अगस्त के दिन सभी राम भक्त और साधु -संत जहां है वहीं से पूजन करेंगे. इसके साथ यह भी खबर आई है कि 4 और 5 अगस्त को दीप जलाकर लोगों को खुशी मनाने के लिए कहा गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ हाल ही में अयोध्या पहुंचकर निर्माण कार्य की तैयारियों का जायजा लिया था. इसके साथ ही सांसद , विधायकों, संतों और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करके कई दिशा निर्देश जारी किए थे.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi Ayodhya Ram Temple ram mandir bhoomi pujan
Advertisment
Advertisment
Advertisment