देश के 14वें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने ज़िंदगी के 67 साल पूरा कर लिए। 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद एक महत्वाकांक्षी राजनेता की छवि के साथ- साथ पीएम मोदी की कार्यशैली और दिनचर्या का विषय मीडिया में छाया तो रहा ही, साथ ही उनके पहनावे की चर्चा भी समानांतर चलती रही है।
जी हां, देश, विदेश दौरों या फिर किसी भी अवसर पर प्रधानमंत्री ने अपने ड्रेसिंग सेंस के कारण बहुत सुर्खियां बटोरी हैं। किसी भी राज्य का दौरा हो या कोई महत्वपूर्ण इवेंट, पीएम मोदी उस मौके को वहां की संस्कृति और माहौल के अनुसार अपने ड्रेस के साथ भुनाने में माहिर दिखते हैं।
लेकिन इतने अच्छे ड्रेसिंग प्रबंधन पर जब उनसे पूछा गया कि आख़िर वे किस फ़ैशन डिज़ाइनर की मदद लेते हैं, तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि यह सब वे ख़ुद की व्यक्तिगत समझ पर करते हैं। इसके लिए उन्होंने कभी किसी डिज़ाइनर की मदद नहीं ली है। जो भी हो, एक व्यस्त राजनेता के तौर पर इस तरीके से बनाए रखना ही लोगों को उनके प्रति आकर्षित करता है।
हालांकि प्रधानमंत्री अपने महंगे ड्रेसेज़ के कारण कई बार लोगों के निशाने पर भी रहे हैं। जिसमें एक सबसे बड़ा विवाद 10 लाख रुपये के सूट पर हुआ था, इस पूरे सूट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिखा था। आपको बता दें कि पीएम मोदी का वह सूट बाद में 4.3 करोड़ में नीलाम हुआ था।
तो आईए देखते हैं प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश और विदेशों में किस तरह अपने ड्रेसों और विभिन्न तरह के पहनावे के कारण लोगों के बीच आकर्षण का केन्द्र बने रहे...
Source : News Nation Bureau