कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के दूसरे दौर के कहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आपात स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई है. देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) अभियान की समीक्षा के लिए रात 8 बजे बजे बैठक शुरू हो गई है. इसमें मंत्रियों व अधिकारियों से वे चर्चा करेंगे. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने 11 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों संग समीक्षा बैठक की थी. इससे पहले पीएम मोदी ने स्वास्थ्य, स्टील, सड़क परिवहन मंत्रालय समेत कई अन्य मंत्रालयों एवं विभागों के साथ हाल ही में बैठक की थी. तब पीएम ने राज्य सरकारों के साथ सभी मंत्रालयों के सामंजस्य बनाने पर जोर दिया था.
गौरतलब है कि भारत अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर की चपेट में है जो दिन-ब-दिन बहुत ही विकराल होती जा रही है. शनिवार को देश में कोरोना के 2 लाख 34 हजार नए केस सामने आए. 1341 लोगों की मौत हुई. किसी एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस और मौतों का ये अब तक का रिकॉर्ड है. तमाम जगहों पर अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे हैं. ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों पर CM केरजरीवाल ने की बैठक, इन बातों पर हुई चर्चा
देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,45,26,609 हो गई है वहीं एक दिन में अब तक सर्वाधिक 1,341 लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,75,649 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 16 लाख से अधिक हो गई है.
संक्रमण के मामलों में लगातार 38वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 16,79,740 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 11.56 प्रतिशत है जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 87.23 प्रतिशत रह गई है. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,71,220 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.21 प्रतिशत हो गई है.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने कोरोना समीक्षा के लिए बैठक बुलाई
- रात 8 बजे मंत्रियों व अधिकारियों से चर्चा करेंगे
- स्वास्थ्य मंत्री 11 राज्यों संग कर चुके हैं बैठक