कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तो वहीं कई राज्यों में दवा और आक्सीजन की कमी है. इसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi high level metting) ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
PM Modi

कोरोना संकट पर पीएम मोदी ने की हाईलेवल बैठक( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

देश में एक तरफ कोरोना संक्रमण (Corona Virus) तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है तो वहीं कई राज्यों में दवा और आक्सीजन की कमी है. देश में कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को हाईलेवल बैठक की है. इस बैठक में देश में ऑक्सीजन और दवा की सप्लाई पर विस्तृत चर्चा हुई है. इस दौरान पीएम मोदी को बताया गया कि सरकार कोविड के प्रबंधन में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की आपूर्ति पर भी सक्रिय रूप से निगरानी रख रही है.

पीएम मोदी ने पंजाब, बिहार समेत 4 राज्यों में कोविड 19 का जाना हाल

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर कोविड 19 को लेकर राज्य के हालात की जानकारी ले रहे हैं. प्रधानमंत्री की ओर से मुख्यमंत्रियों की मांगों पर केंद्र सरकार के स्तर से मदद भी सुनिश्चित कराई जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब, कर्नाटक, बिहार और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों से रविवार को फोन पर बात की.

प्रधानमंत्री ने राज्य में इलाज के संसाधनों, ऑक्सीजन, आईसीयू बेडों आदि के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री को रिकवरी रेट, कोरोना कर्फ्यू, अस्थायी कोविड अस्पताल, जनजागरुकता अभियान, वैक्सिनेशन, ऑक्सीजन प्लांट्स आदि के बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों को आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार संकट की इस घड़ी में उनकी हर संभव मदद करेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने वैक्सीनेशन की दर बढ़ाने पर जोर दिया.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने के बाद से प्रधानमंत्री मोदी लगातार लगभग हर दिन मुख्यमंत्रियों को फोन कर राज्य के हालात की जानकारी लेते हैं. वह कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के लगातार संपर्क में रहते हुए इलाज आदि सुविधाओं का अपडेट लेते हैं.

पीएम मोदी और भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड पर चर्चा की

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भूटानी समकक्ष लोटे त्सरिंग ने मंगलवार को दोनों देशों पर कोविड-19 महामारी के प्रभाव और वायरस की हालिया लहर के खिलाफ उनके प्रयासों पर चर्चा की. दोनों नेताओं ने टेलीफोन पर बातचीत की और वायरस से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

भूटान के प्रधानमंत्री ने कोविड-19 महामारी की वर्तमान लहर से लड़ने में भारत और भारतवासियों के साथ एकजुटता दिखाई. हाल के दिनों में भारत कोरोनावायरस की दूसरी लहर से जूझ रहा है और अब तक देश में 2,29,92,517 लोग संक्रमित हो चुके हैं. संक्रमण की वजह से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 2,49,992 तक पहुंच चुकी है. फिलहाल भारत में 37,15,221 सक्रिय मामले हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान सरकार और भूटानवासियों को उनकी सद्भावनाओं और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने भूटान नरेश के नेतृत्व में महामारी के खिलाफ जंग में भूटान की भूमिका की सराहना की और महामारी के खिलाफ किए जाने वाले प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त कि मौजूदा संकट से भारत और भूटान के बीच विशेष मैत्री को और बढ़ावा दिया जा सकता है. दोनों देशों के बीच मैत्रीपूर्ण संबंध आपसी समझ, आपसी सम्मान, साझा सांस्कृतिक विरासत और लोगों के बीच सौहार्द पर आधारित हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi covid-19 corona-virus corona-vaccine oxygen vaccination in india
Advertisment
Advertisment
Advertisment