भारत और चीन के बीच तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शाम पांच बजे सर्वदलीय बैठक खत्म हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सर्वदलीय बैठक हुई..सर्वदलीय बैठक में 17 दलों के अध्यक्ष मौजूद थे. सोनिया गांधी, ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, हेमंत सोरेन, नीतीश कुमार, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा मौजूद हैं. अखिलेश यादव, मायावती और उद्धव ठाकरे भी बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक जारी है. इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता शामिल हैं. बैठक की शुरुआत में चीन सीमा पर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई.
पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में 20 जवानों की शहादत पर जो सवाल विपक्ष के मन में हैं, आज उसके जवाब सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी देंगे. गलवान में क्या हुआ, इस पर प्रधानमंत्री मोदी खुद विपक्ष को भरोसे में लेंगे.
इधर, वहीं, सर्वदलीय बैठक में आम आदमी पार्टी (AAP) को नहीं बुलाया गया है. सर्वदलीय बैठक में आप को नहीं बुलाए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया दी है. सर्वदलीय बैठक में न बुलाए जाने पर उन्होंने कहा, 'ये उनकी मर्जी है. उस पर मैं कुछ नहीं कहना चाहूंगा. उनको जो ठीक लगता है, वो करें, लेकिन हम देश के साथ है, सेना के साथ है. चीन को सबक सिखाया जाए, चीन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'
Source : News Nation Bureau