प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस के निधन पर शोक जताते हुए टि्वटर पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए. प्रधानमंत्री ने उनके निधन पर कहा, जॉर्ज फर्नांडीस देश के सच्चे राजनेताओं में से एक थे. वह बहुत स्पष्ट बात करते थे और निर्भय नेता थे. उन्होंने देश को अमूल्य योगदान दिया. गरीबों की आवाज के रूप में वह जाने जाते थे. उनके निधन से बहुत दुख हुआ है. एक दूसरे ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा, जब हम जॉर्ज फर्नांडीस के बारे में सोचते हैं तो हमें बेहतरीन ट्रेड यूनियन नेता की छवि दिखती है, जो न्याय के लिए लड़ता रहा. वह एक विजनरी रेल मंत्री रहे और रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने देश को सुरक्षित और मजबूत करने का पूरा प्रयास किया.
George Sahab represented the best of India’s political leadership.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
Frank and fearless, forthright and farsighted, he made a valuable contribution to our country. He was among the most effective voices for the rights of the poor and marginalised.
Saddened by his passing away.
When we think of Mr. George Fernandes, we remember most notably the fiery trade union leader who fought for justice, the leader who could humble the mightiest of politicians at the hustings, a visionary Railway Minister and a great Defence Minister who made India safe and strong.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
अपने लंबे सार्वजनिक जीवन में जार्ज साहब ने अपने राजनीतिक सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया. उन्होंने इमरजेंसी के खिलाफ लड़ाई लड़ी. वे सरलता और मानवता के लिए जाने जाएंगे. प्रधानमंत्री ने परिवार, उनके मित्रों के प्रति संवेदना देते हुए कहा- भगवान उनकी आत्मा को शांति दें .
During his long years in public life, George Sahab never deviated from his political ideology. He resisted the Emergency tooth and nail. His simplicity and humility were noteworthy. My thoughts are with his family, friends and lakhs of people grieving. May his soul rest in peace.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2019
बता दें कि मंगलवार को सुबह छह बजे देश के पूर्व रक्षा और रेल मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की मंगलवार को निधन हो गया. वह 88 साल के थे. उन्होंने दिल्ली के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. फर्नांडीस का बेटा विदेश में रहता है, उनके वापस आने के बाद उनका संस्कार किया जाएगा. फर्नांडीस का जन्म 3 जून 1930 को मैंगलोर में हुआ था. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. वह अल्जाइमर रोग से पीड़ित थे. वे अटल सरकार में अक्टूबर 2001 से मई 2004 तक वह रक्षामंत्री रहे थे. वह लंबे समय तक एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) के संयोजक भी रहे थे. उन्हें वाजपेयी सरकार का संकटमोचक कहा जाता था. वह 9 साल से बिस्तर पर पड़े थे.