गुरु नानक जयंती आज मनाई जा रही है. गुरु नानक देव सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के पहले गुरु हैं. उनका जन्म रावी नदी के तट पर बसे एक गांव तलवंडी (अब पाकिस्तान) में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. सिख धर्म में गुरु नानक के जन्मदिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी मनाते हैं.
यह भी पढ़ें : जानिए, इस बार क्यों PM मोदी के लिए वाराणसी का दौरा होगा खास
गुरुनानक जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा- मैं श्री गुरु नानक देव जी को उनके प्रकाशोत्सव पर नमन करता हूं. उनके विचार हमें समाज की सेवा करने और एक बेहतर ग्रह सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित करते रहें.
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के बायोटेक दौर पर रार, टीआरएस को दिखाई दी राजनीति
बता दें कि पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गुरु नानक जयंती के एक दिन पहले भी देशवासियों को गुरु पर्व की बधाई दी थी. उन्होंने कहा, दुनियाभर में सिख समुदाय ने गुरु नानक देव की प्रेरणा से शुरू की गई लंगर की परंपरा को कोरोना वायरस महामारी के समय में जारी रखकर मानवता की सेवा की है.
Source : News Nation Bureau