जो बाइडेन ने राष्ट्रपति पद की ली शपथ, PM मोदी ने ऐसे दी बधाई

जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को भव्य समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वहीं, कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रचा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
modi

पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

जो बाइडेन (Joe Biden) ने बुधवार को भव्य समारोह में अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वहीं, कमला हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेकर इतिहास रचा है. अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर जो बाइडेन को शुभकामनाएं दी हैं.

प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में पद ग्रहण करने पर जो बिडेन को मेरी हार्दिक बधाई. भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए मैं उनके साथ काम करने को इच्छुक हूं.

वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी जो बाइडेन और कमला हैरिस को भी बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोकतंत्र में एक नए अध्याय की शुरुआत के लिए अमेरिका को बधाई है. राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति हैरिस को शुभकामनाएं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi PM modi joe-biden Kamala Harris
Advertisment
Advertisment
Advertisment