PM Modi congratulates Rishi Sunak: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूके के प्रधानमंत्री बनने जा रहे ऋषि सुनक को बधाई दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आपके साथ वैश्विक मुद्दों पर मिल कर काम करने को लेकर उत्साहित हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोडमैप 2030 का भी जिक्र किया है. बता दें कि ऋषि सुनक को यूके के कंजर्वेटिव पार्टी का नेता चुन लिया गया है. कंजर्वेटिव पार्टी अभी सत्ता में है. सत्ताधारी पार्टी का नेता ही देश का प्रधानमंत्री बनता है. ऋषि सुनक को निर्विरोध यूके का अगला प्रधानमंत्री चुना गया है.
पीएम मोदी बोले-वैश्विक मुद्दों पर मिलकर करेंगे काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर ऋषि सुनक को बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! चूंकि आप ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, मैं वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं. ब्रिटिश भारतीयों के ‘ जीवंत सेतु’ को दिवाली की विशेष शुभकामनाएं, हमने ऐतिहासिक संबंधों को आधुनिक साझेदारी में बदला है.'
बता दें कि ऋषि सुनक के पक्ष में 155 सांसद थे. लेकिन विपक्षी के नेता को जरूरी 100 सांसदों का समर्थन नहीं मिल पाया, जिसके बाद उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया. ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपनी पूर्व प्रधानमंत्री लिस ट्रस को भी शुक्रिया कहा है. और कहा कि वो देश को आगे बढ़ाने के लिए अपना सबकुछ झोंक देंगे.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने दी ऋषि सुनक को बधाई
- ऋषि सुनक बने हैं पहले भारतवंशी प्रधानमंत्री
- सितंबर की हार से उबर कर करेंगे यूके का नेतृत्व
Source : News Nation Bureau