प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 7 दिन के अमेरिकी दौरे के बाद शनिवार को दिल्ली लौट आए हैं. पालम एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत में बीजेपी ने कई कार्यक्रम का आयोजन किए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सबसे पहले लोगों का शुक्रिया किया. उन्होंने कहा, मैं 28 सितंबर को नहीं सोया था. रातभर फोन की घंटी कब बजेगी इसका इंजतार करता रहा.
यह भी पढ़ेंः गृहमंत्री अमित शाह ने इस बड़े पद से दिया इस्तीफा, 2014 से संभाल रहे थे जिम्मेदारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज 28 सितंबर है, तीन साल पहले वो भी एक 28 सितंबर था. उस 28 सितंबर को मैं पूरी रात एक पल भी सोया नहीं था. पूरी रात जागता रहा था. हर पल टेलीफोन की घंटी कब बजेगी किसी का इंतजार में रहता था. उस रात भारत के वीर जवानों ने सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारत के वीर जवानों ने मजबूती के साथ हिंदुस्तान को दुनिया के सामने प्रस्तुत किया था. आज मैं उन वीर जवानों को प्रणाम करता हूं उनका अभिनंदन करता हूं.
#WATCH PM Narendra Modi in Delhi: 3 years ago, on 28 Sept only, the brave soldiers of my country had showcased the glory of India before the world by executing the surgical strike. Remembering that night today, I salute the courage of our brave soldiers. pic.twitter.com/3EKiodnwMM
— ANI (@ANI) September 28, 2019
उन्होंने आगे कहा, मैं 2014 में भी चुनाव जीतने के बाद भी संयुक्त राष्ट्र गया था. लेकिन इस बार मैंने फर्क महसूस किया है. दुनिया की नजर में भारत का मान-सम्मान बढ़ा है. इसका प्रमुख कारण हैं 130 करोड़ हिंदुस्तानी. जिन्होंने अधिक मजूबती से सरकार बनाई. लोकतंत्र की दुनिया में बहुत बड़ी अहमियत होती है. और इस अहमियत का विराट रूप मैंने अमेरिका में देखा.
यह भी पढ़ेंः भारी बारिश से जलमग्न हुई बिहार की राजधानी, पटना समेत 15 जिलों में अलर्ट; देखें Video
बता दें कि 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के उरी (Uri) की सैनिक छावनी पर आतंकवादियों (Terrorist) ने हमला किया था. उरी के आतंकी हमले (Uri Attack) में भारतीय सेना के 19 जवानों ने अपनी जान गंवा दी थी. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी जैश ए मोहम्मद ने ली थी. इसके कुछ दिन बाद भारतीय सेना ने उरी का जवाब देने के लिए एलओसी पार करके सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) की थी.
यह भी पढ़ेंःईशान ने साझा की अपनी एक ऐसी तस्वीर, उनके पिता भी हो गए हैरान-परेशान
सेना पर आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा था. आतंकियों के बढ़ते हौसले को पस्त करना था. देश की आम जनता इस हमले का हिसाब मांग रही थी. भारतीय सेना ने जवाब देने के लिए 28 सितंबर की रात एलओसी पार कर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी. भारतीय सेना ने रात 12.30 बजे के करीब सर्जिकल स्ट्राइक की तैयारी शुरू की. अगले 4 घंटों में सेना ने आतंकी ठिकानों पर हमले कर उसे नेस्तानाबूद कर दिया. एलओसी के पार भींबेर, ह़ॉटस्प्रिंग, केल और लिपा सेक्टर में सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया. इस दौरान भारतीय सेना एलओसी के 3 किलोमीटर भीतर घुस गई थी.