प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज देश को आत्मनिर्भर बनाने में शिक्षा, अनुसंधान और कौशल विकास के महत्व को लेकर आयोजित सत्र में लोगों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं में आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है. आत्मविश्वास तभी आता है, जब युवा को अपनी शिक्षा, अपनी ज्ञान पर पूरा विश्वास हो. आत्मविश्वास तभी आता है, जब उसको ऐहसास होता है कि उसकी पढ़ाई, उसे अपना काम करने का अवसर और जरूरी स्किल दिया जा रहा हो. नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी सोच के साथ बनाई गई है. इस दौरान उन्होंने शिक्षाविदों और वैज्ञानिकों से भी बड़ी अपील की.
Source : News Nation Bureau