आर्थिक सलाहाकार परिषद की पहली बैठक में अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए शुरुआती तौर पर 10 मुद्दों को चयनित किया गया है जिन पर समिति कार्य करेगी।
आर्थिक सलाहाकार परिषद के चेयरमैन अर्थशात्री बिबेक ओबरॉय ने कहा, 'हमने 10 मुद्दों को चयनित किया है जिन पर शुरुआती तौर पर काम किया जाएगा।'
उन्होंने कहा, 'खपत, उत्पादन और सामाजिक क्षेत्र के तरीकों जैसे 10 मुद्दों पर काम शुरू करेंगे।' पहली आर्थिक सलाहाकार परिषद की बैठक में बिबेक ओबरॉय ने कहा, 'आर्थिक विकास, रोजगार और रोजगार सृजन, अनौपचारिक क्षेत्र और अनौपचारिक क्षेत्र का एकीकरण, वित्तीय ढांचे, मौद्रिक नीति मुद्दों पर काम करना होगा'
मोदी सरकार की EAC की पहली बैठक, 'अर्थ तंत्र' पर मंथन
बिबेक देबरॉय से जब पूछा गया कि जीडीपी में दर्ज गिरावट के लिए नोटबंदी या जीएसटी किस को कमेटी ज़िम्मेदार मानती है तो उन्होंने कहा कि इसके लिए कई कारण ज़िम्मेदार है। कई कारणों के चलते जीडीपी में गिरावट दर्ज की गई।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि समिती नीति आयोग के साथ आर्थिक मुद्दों पर भी संपर्क में रहेगी। बिबेक ओबरॉय ने कहा, 'जब भी मौद्रिक नीति पर कोई विचार करेंगे, हम आरबीआई के साथ चर्चा करेंगे।'
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' का ट्रेलर रिलीज, सभी कलाकारों का दिखा अलग अंदाज़
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau