Advertisment

चीन ने किया मसूद अजहर और पाकिस्‍तान का बचाव, कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ऐसे कसा तंज

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jem) प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकी (Global Terrorist) घोषित करने के प्रस्‍ताव पर एक बार फिर चीन ने वीटो लगा दिया, जिससे यह प्रस्‍ताव फिर खारिज हो गया.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
चीन ने किया मसूद अजहर और पाकिस्‍तान का बचाव, कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर ऐसे कसा तंज

रणदीप सिंह सुरजेवाला (फाइल फोटो)

Advertisment

संयुक्‍त राष्‍ट्र में मसूद अजहर को वैश्‍विक आतंकी घोषित करने की कोशिशों में चीन के अड़ंगा डालने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को एक बार फिर आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस ने कहा है कि जाहिर है कि मोदी सरकार की विदेश नीति फेल हो गई है.

कांग्रेस की ओर से रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर कहा- आज फिर आतंकवाद के ख़िलाफ़ लड़ाई को चीन-पाक गठजोड़ ने आघात पहुंचाया है. 56 इंच की ‘Hugplomacy’ और झूला-झुलाने के खेल के बाद भी चीन-पाकिस्तान का जोड़ भारत को ‘लाल-आंख’ दिखा रहा है. एक बार फिर एक विफल मोदी सरकार की विफल विदेश नीति उजागर हुई.

बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (jem) प्रमुख मसूद अजहर (Masood Azhar) को वैश्विक आतंकी (Global Terrorist) घोषित करने के प्रस्‍ताव पर एक बार फिर चीन ने वीटो लगा दिया, जिससे यह प्रस्‍ताव फिर खारिज हो गया. चीन ने यूएन में इस प्रस्ताव के विरोध में अपने वीटो पावर का इस्तेमाल ऐसे वक्त में किया जब कि इस प्रस्ताव के पक्ष में यूके, यूएस, फ्रांस और जर्मनी पहले से ही थे.

मसूद अजहर पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड है और अभी पाकिस्तान में है. प्रस्‍ताव खारिज होने के बाद अमेरिका ने निराशा जाहिर करते हुए कहा- जिम्‍मेदार देशों को आतंकवाद के खतरों से बचाने के लिए कोई और उपाय करना चाहिए.

PM Narendra Modi china Pulwama Pulwama Attack randeep singh surjewala global terrorist Masood Azhar veto
Advertisment
Advertisment