Advertisment

पीएम मोदी की जर्मनी यात्रा और जी-7 शिखर सम्मेलन के मायने

जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी मुख्य रूप से दो सेशन में हिस्सा लेंगे जिसका विषय है क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
G 7

विदेश सचिव ने दी जी-7 शिखर सम्मेलन के एजेंडे की जानकारी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

जी-7 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए पीएम मोदी जर्मनी के लिए 25 जून को देर रात रवाना होंगे. पीएम मोदी की यात्रा के बारे में जानकारी देते हुए विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने बताया की पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज के निमंत्रण पर जर्मनी का रहें हैं, जहां वे जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे. इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे. इसके अलावा पीएम का कार्यक्रम जर्मनी में रहने वाले भारतीय लोगो से संवाद का भी रहेगा.

जी-7 के दो सेशन में लेंगे हिस्सा
जी-7 सम्मेलन में पीएम मोदी मुख्य रूप से दो सेशन में हिस्सा लेंगे जिसका विषय है क्लाइमेट, एनर्जी, हेल्थ और फूड सिक्योरिटी एंड जेंडर इक्वालिटी. जी-7 के इस सम्मेलन में जिस मुद्दे पर सदस्य देशों का सबसे ज्यादा फोकस होगा उनमें यूक्रेन रूस युद्ध, हिंद प्रशांत महासागर में पैदा हो रहे हालात, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु और वैश्विक चुनौतियां. विदेश सचिव ने कहा की यूक्रेन वॉर को लेकर भारत अपने स्टैंड पर कायम है कि जल्द से जल्द युद्ध विराम होना चाहिए और समस्या का समाधान कूटनीति से निकलना चाहिए.

दुनिया के अमीर देशों का समूह
जी-7 दुनिया के 7 सबसे अमीर देशों का समूह है जिसकी अध्यक्षता इस बार जर्मनी कर रहा है. इस समूह में ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और अमेरिका शामिल हैं. इसमें सेनेगल, इंडोनेशिया, अर्जेंटीना, साउथ अफ्रीका, जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है. बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो, कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो समेत कई शीर्ष नेता शिरकत कर रहे हैं.

28 को जाएंगे यूएई
विदेश सचिव ने बताया की पीएम मोदी जर्मनी के बाद संयुक्त अरब इमारत की यात्रा पर जाएंगे. 28 जून को होने वाली यात्रा में पीएम मोदी यूएई के पूर्व राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायेद के निधन पर श्रद्धांजलि देंगे और यूएई के नए राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक मोहम्मद बिन जायेद अल को शुभकामनाएं देंगे. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच सामरिक, व्यापारिक, ऊर्जा और आपसी सहयोग पर चर्चा भी होगी.

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी जर्मनी के लिए 25 जून को देर रात रवाना होंगे
  • दो सेशन में हिस्सा लेंगे, रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी चर्चा संभव
  • जी-7 में शिरकत कर 28 जून को जाएंगे संयुक्त अरब अमीरात
PM Narendra Modi Climate Change पीएम नरेंद्र मोदी russia ukraine war Germany जलवायु परिवर्तन G 7 जर्मनी रूस-यूक्रेन युद्ध शिखर सम्मेलन
Advertisment
Advertisment
Advertisment