भावुक हो गए सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन सवा 10 बजे सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम ने उन्हें सुषमा की पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए.

author-image
Sunil Mishra
New Update
भावुक हो गए सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

भावुक हो गए सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

Advertisment

दिग्‍गज भारतीय राजनेता रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्‍वराज अब नहीं रहीं. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरा देश शोकाकुल हो गया. पीएम नरेंद्र मोदी भी सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान वे भावुक हो गए. मंगलवार रात को हार्ट अटैक आने से सुषमा स्‍वराज का निधन हो गया था. एम्‍स दिल्‍ली में रात 11 बजे सुषमा स्‍वराज का निधन हो गया.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ऐसा हमला शायद ही किसी ने किया हो, पढ़ें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी तकरीबन सवा 10 बजे सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. पीएम ने उन्हें सुषमा की पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस दौरान उनके पति स्वराज कौशल से बात की. बात करते-करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी भावुक हो गए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह, बुजुर्ग नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी सुषमा स्‍वराज को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. लाल कृष्ण आडवाणी भी श्रद्धांजलि देते वक्‍त भावुक हो गए. उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी भी थीं. प्रतिभा आडवाणी सुषमा स्वराज की बेटी से लिपटकर रो पड़ीं. केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन भी इस दौरान मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से जुड़े इस किस्से को सुनकर नम हो जाएंगी आंखें

सुषमा स्‍वराज को श्रद़्धांजलि देने वालों में सपा नेता रामगोपाल यादव भी थे. वो भी फफककर रो पड़े. इस दौरान वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं. पीएम मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Sushma Swaraj ramgopal yadav President Ramnath Kovind Ramnath Kovind
Advertisment
Advertisment
Advertisment