Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी को था अपनी जीत पर भरोसा, इसलिए कही थी ये बड़ी बात

लोकसभा चुनाव और आचार संहिता खत्म हो गई है. अब देश फिर एक बार उसी स्थिति में पहुंच जाएगा, जहां दो महीने पहले था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
पीएम नरेंद्र मोदी को था अपनी जीत पर भरोसा, इसलिए कही थी ये बड़ी बात

पीएम नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा चुनाव और आचार संहिता खत्म हो गई है. अब देश फिर एक बार उसी स्थिति में पहुंच जाएगा, जहां दो महीने पहले था. 2019 के लोकसभा चुनाव में सरकार भी नहीं बदली और प्रधानमंत्री भी नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) हैं. दो दिन मई महीने का आखिरी रविवार भी है. लेकिन एक सवाल है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस रविवार को देश की जनता से अपने ‘मन की बात’ (Mann ki baat) करेंगे?

बता दें कि मार्च, अप्रैल और मई के अंतिम सप्ताह तक देश में आचार संहिता लागू थी. ऐसे में पीएम मोदी (PM Modi) मन की बात नहीं कर रहे थे. उन्होंने अपनी आखिरी मन की बात यानी 24 फरवरी को ऐलान किया था कि अब वह मई के आखिरी रविवार को ही मन की बात करेंगे. तब राजनीतिक विश्लेषकों ने उनपर सवाल किया था कि क्या नरेंद्र मोदी को इतना विश्वास है कि वह दोबारा प्रधानमंत्री बन जाएंगे.

यह भी पढ़ें ः कर्नाटक में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के इस नेता ने दिया इस्तीफा, कही यह बड़ी बात

24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मन की बात संबोधित की थी, उसमें उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी थी. इस मन की बात के दो दिन बाद ही भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) ने पाकिस्तान (Pakistan) में घुसकर एयरस्ट्राइक (Air Strike) की थी.

यह भी पढ़ें ः अरुण जेटली के बदले पीयूष गोयल बन सकते हैं वित्त मंत्री, रविशंकर प्रसाद को मिल सकता है ये विभाग

इसी मन की बात में उन्होंने कहा था कि अब देश में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. वह भी इस बार बतौर प्रत्याशी चुनाव में जा रहे हैं. ऐसे में जब आचार संहिता लागू होगी तो वह मन की बात नहीं कर पाएंगे. लोकतंत्र का सम्मान करते हुए अगली मन की बात मई महीने के आखिरी रविवार को करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा था कि वह मन की बात मई के अंतिम रविवार को करेंगे और सालों-दर-सालों करते भी रहेंगे.

यह भी पढ़ें ः तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के दिग्गज शशि थरूर ने दोबारा बाजी मारी

अब नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ जीत कर लौटे हैं, 29 या 30 मई को वह शपथ भी ले सकते हैं. और रविवार 26 मई को है. 26 मई के साथ एक और कनेक्शन भी जुड़ा है. 26 मई 2014 को ही नरेंद्र मोदी ने पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी. ऐसे में नरेंद्र मोदी इस दिन फिर जनता से अपने मन की बात कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • 24 फरवरी को अंतिम बार मोदी ने की थी मन की बात
  • मन की बात में पीएम मोदी ने कही थी ये बड़ी बात
  • 26 मई 2014 को मोदी ने पहली बार ली थी पीएम पद की शपथ

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Election Results election commission mann-ki-baat BJP victory India Airforce Lok Sabha Chunav Results 2019 General Election Results Bjp Victory 303 Seats
Advertisment
Advertisment