प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra modi) आज (18 जनवरी) को महात्मा मंदिर में वायब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन-2019 (vibrant gujarat summit -2019) का उद्घाटन किया. इसके बाद मोदी कई देशों से आए विशिष्ठ अतिथियों से बातचीत कर रहे हैं. सम्मेलन तीन दिन 18-20 जनवरी तक चलेगा. सम्मेलन में कई देशों के कारोबारी प्रतिनिधिमंडल भाग ले रहे हैं, लेकिन इसमें पाकिस्तान की भागीदारी नहीं होगी.
इसे भी पढ़ें: देश की पूर्वी सीमा पर चीनी सैन्य जमावड़ा, ITBP ने किया लेह का रुख
बता दें कि गुरुवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं. 17 जनवरी को पीएम मोदी (PM Modi) ने वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक व्यापार प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इसके बाद दोपहर में अहमदाबाद में नए अस्पताल और साबरमती नदी के तट पर एक ‘शॉपिंग मेले’ का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद के लिए कपड़ों की शॉपिंग भी की.
Source : News Nation Bureau