प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का ये आयोजन अपने आप में बहुत खास है. खास इसलिए क्योंकि ये एक साथ भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों भारत मंडपम और यशोभूमि में एक साथ हो रहा है. आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो भर नहीं है. इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं. भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है. भारत टेक्स का ये सूत्र टेक्नोलॉजी को traditions के संग पिरो रहा है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi, Union Ministers Piyush Goyal and Darshana Jardosh at Bharat Mandapam where PM Modi will shortly inaugurate Bharat Tex 2024, one of the largest global textile events to be organised in the country. pic.twitter.com/NcSCmrGt9Z
— ANI (@ANI) February 26, 2024
भारत टेक्स का ये सूत्र Style, Sustainability, Scale और Skill को एक साथ लाने का सूत्र है. विकसित भारत के निर्माण में टेक्सटाइल सेक्टर का योगदान और बढ़ाने के लिए हम बहुत विस्तृत दायरे में काम रहे हैं. हम Tradition, Technology, Talent और Training पर फोकस कर रहे हैं. हम Textile Value Chain के सभी eliments को Five F के सूत्र से एक दूसरे से जोड़ रहे हैं. Five F की ये यात्रा Farm, Fibre, Factory, Fashion से होते हुए Foreign तक जाती है. बीते दशक में हमने एक और नया आयाम जोड़ा है.
#WATCH | At the inauguration of Bharat Tex 2024 at Bharat Mandapam, Union Minister Piyush Goyal says "It has been only 7 months since this Bharat Mandapam was inaugurated by PM Modi on 26th July 2023 and in just seven months, this place and YashoBhoomi have started falling short… pic.twitter.com/XA49MZwZo7
— ANI (@ANI) February 26, 2024
PM मोदी ने कहा कि ये आयाम है Vocal for Local का. आज पूरे देश में Vocal for Local और Local to Global का जन-आंदोलन चल रहा है. आज भारत में हम scale के साथ ही इस sector में skill पर भी बहुत जोर दे रहे हैं. देश में National Institute Of Fashion Technology यानी NIFT का नेटवर्क 19 संस्थानों तक पहुंच चुका है. इन संस्थानों से आसपास के बुनकरों और कारीगरों को भी जोड़ा जा रहा है. आज भारत, दुनिया में कॉटन, जुट और सिल्क के बड़े उत्पादकों में से एक है. लाखों किसान इस काम में जुटे हैं.
#WATCH | At the inauguration of Bharat Tex 2024 at Bharat Mandapam, Prime Minister Narendra Modi says "Today's event is very special in itself, especially because it is being held simultaneously in two of India's largest exhibition centres, Bharat Mandapam and YashoBhoomi..." pic.twitter.com/fbveFzpECt
— ANI (@ANI) February 26, 2024
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार आज लाखों कॉटन किसानों को सपोर्ट कर रही है, उनसे लाखों क्विंटल कॉटन खरीद रही है. सरकार ने जो कस्तूरी कॉटन लॉन्च किया है, वो भारत की अपनी पहचान बनाने की ओर एक बड़ा कदम होने वाला है. परिधान बनाने वाले हर 10 साथियों में से 7 महिलाएं हैं और handloom में तो इससे भी ज्यादा है. Textile के अलावा खादी ने भी हमारे भारत की महिलाओं को नई शक्ति दी है. मैं ये कह सकता हूं कि बीते 10 वर्षों में हमने जो भी प्रयास किए, उसने खादी को विकास और रोजगार दोनों का साधन बनाया है.
Source : News Nation Bureau