प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे) का शुभारंभ किया। पेरिफेरल एक्सप्रेस वे देश का पहला स्मार्ट और ग्रीन एक्सप्रेस वे है। इस एक्सप्रेसवे से राजधानी को जाम से छुटकारा मिलेगा।
करीब दो लाख ट्रक और अन्य वाहन दिल्ली के बजाए एक्सप्रेस वे से गुजरेंगे जिससे राजधानी की हवा को बेहतर होने में मदद मिलेगी। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे हरियाणा, यूपी के 6 बड़े शहरों को आपस में जोड़ेगा।
बारिश के समय जलभराव की समस्या से निपटने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गई थी। एक्सप्रेस वे बनाते समय पीएम मोदी के 'स्वच्छता अभियान' का भी खासा ख्याल रखा गया है।
500 दिनों में बनकर तैयार हुए पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर करीब 2.5 लाख पौधे लगाए गए है, इरीगेशन ड्रिप तकनीक की मदद से इन्हे पानी दिया जाएगा।
जानिए पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से जुड़़ी खास बातें।
Source : News Nation Bureau