प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत शुरू कर दी है. आपको बता दें कि इस पुरस्कार के लिए 32 बच्चों को चुना गया है. पीएमओ ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बातचीत करेंगे. वहीं बता दें कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है.
Source : News Nation Bureau