Advertisment

PM मोदी बोले- महिला अब पैसे रसोई के डिब्बे में नहीं, बैंक में रखती हैं

‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ के नाम से आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी ने स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की उन्नति, सफलता समेत छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक किताब भी जारी की.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

पीएम मोदी ने किया ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ को संबोधित( Photo Credit : ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय आजीविका मिशन (DAY-NRLM) से जुड़े महिला स्वयं-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ बातचीत में भाग लिया. ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ के नाम से आयोजित इस समारोह में पीएम मोदी ने स्वयं-सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की उन्नति, सफलता समेत छोटी जोत वाली खेती से पैदा होने वाली आजीविका पर एक किताब भी जारी की. एक दिन पहले ही पीएम मोदी ने उन्होंने कहा, "देश में स्वयं सहायता समूहों की संख्या काफी अधिक है. मैं कल ‘आत्मनिर्भर नारीशक्ति से संवाद’ कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा. कल इस कार्यक्रम में मुझे इस समूह की सदस्यों से बात करने का मौका मिलेगा." 

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Aatmanirbhar Narishakti Se Samvad women members of the group
Advertisment
Advertisment
Advertisment