Jammu Kashmir: पीएम मोदी ने कहा, कश्मीरी पंडितों के अधिकारों और सम्मान के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध

पीएम मोदी सांबा जिले के विजयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही मोदी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे.

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
Jammu Kashmir: पीएम मोदी ने कहा, कश्मीरी पंडितों के अधिकारों और सम्मान के लिए केंद्र सरकार प्रतिबद्ध

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: @BJP4India)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर जम्मू-कश्मीर पहुंचे और कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया व आधारशिला रखी. लेह पहुंचने पर उन्होंने कहा कि देश का कोई कोना विकास से अछूता न रहे, इसके लिए हम पिछले साढ़े चार सालों से काम कर रहे हैं. पीएम मोदी जम्मू, लेह और कश्मीर घाटी का दौरा करने वाले हैं जिसे देखते हुए घाटी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. लोकसभा चुनाव से पहले हो रहे इस दौरे पर मोदी 35,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और 9,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरान मोदी 2 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), जम्मू-अखनूर रोड, शाहपुर-कांडी रोड, सुंदरबनी कॉलेज और जम्मू में आईआईएमसी (भारतीय जन संचार संस्थान) की आधारशिला रखेंगे. राज्य के दो एम्स में एक विजयपुर में और दूसरा अवंतीपोरा में खोला जाएगा.

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह जम्मू-कश्मीर का 11वां दौरा है. वे जम्मू खंड के कठुआ जिले में एक इंजीनियरिंग कॉलेज का भी उद्धघाटन करेंगे. पीएम मोदी सांबा जिले के विजयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही मोदी राज्य में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की शुरुआत करेंगे.

इसके अलावा प्रधानमंत्री लद्दाख विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे. राज्य के लद्दाख क्षेत्र में यह पहला विश्वविद्यालय है. वहीं किश्तवार, कुपवाड़ा और बारामुला में मॉडल डिग्री कॉलेज की आधारशिला रखी जाएगी. किश्तवार में 624 मेगावाट वाले किरु पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखेंगे. चेनाब नदी के किनारे बन रही इस परियोजना के जरिये सालाना 2272 लाख यूनिट बिजली पैदा की जाएगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi Lok Sabha Election Narendra Modi लोकसभा चुनाव AIIMS srinagar jammu-kashmir jammu जम्मू कश्मीर Leh नरेन्द्र मोदी
Advertisment
Advertisment
Advertisment