Advertisment

पीएम मोदी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा 'आयुष्मान योजना', जानें 10 मुख्य बातें

आयुष्मान योजना पांच लाख रुपये तक का हेल्थ कवर प्रदान करेगी. इस दौरान पीएम ने कई बातों का जिक्र किया. जानें 10 मुख्य बातें.

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने लॉन्च की दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा 'आयुष्मान योजना', जानें 10 मुख्य बातें
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में आयुष्मा भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत देशवासियों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की सुविधा दी जाएगी. यह दुनिया का सबसे बड़ा सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य सेवा का कार्यक्रम है. योजना का लाभ 10 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी को मिलेगा. आयुष्मान योजना पांच लाख रुपये तक का हेल्थ कवर प्रदान करेगी. इस दौरान पीएम ने कई बातों का जिक्र किया. जानें 10 मुख्य बातें.

जानें पीएम मोदी की 10 मुख्य बातें-

1. समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति को, गरीब से भी गरीब को इलाज मिले, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिले, आज इस विजन के साथ बहुत बड़ा कदम उठाया गया हैः पीएम मोदी

2. दुनिया में सरकारी रुपये से इतनी बड़ी योजना किसी भी देश में नहीं चल रही है: प्रधानमंत्री

3. देश के 50 करोड़ से ज्यादा भाई-बहनों को 5 लाख रुपए तक का हेल्थ-एश्योरेंस देने वाली ये दुनिया की सबसे बड़ी योजना है. इस योजना के लाभार्थियों की संख्या पूरे यूरोपियन यूनियन की कुल आबादी के बराबर है: पीएम

4. आयुष्मान भारत योजना से दो महापुरुषों का नाता जुड़ा है. अप्रैल में जब योजना के पहले चरण शुरु हुआ था तो उस दिन बाबा साहेब अंबेडकर का जन्मदिन था. अब इसी कड़ी में, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, दीन दयाल उपाध्याय जी के जन्मदिवस से दो दिन पहले शुरु हुई है: पीएम मोदी

5. जब से देश आज़ाद हुआ 'गरीबी हटाओ' के नारे हम सुनते आये. गरीबों के नाम पर राजनीति करने के बजाय गरीबों के सशक्तिकरण पर बल देते तो देश आज हिंदुस्तान देख रहा है वैसा नहीं होता: प्रधानमंत्री

6. संप्रदाय, जाति, ऊंच-नीच के आधार पर योजना नहीं होगी. किसी भी जाति से हो, किसी भी बिरादरी से हो, किसी भी सम्प्रदाय से हो कोई भेदभाव नहीं. सभी को आयुष्मान भारत का लाभ मिलेगा यही है 'सबका साथ, सबका विकास': प्रधानमंत्री

7. आयुष्मान भारत कितनी व्यापक है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि कैंसर, दिल की बीमारी, किडनी और लीवर की बीमारी, डायबटीज समेत 1300 से अधिक बीमारियों का इलाज शामिल है. इन गंभीर बीमारियों का इलाज सरकारी ही नहीं बल्कि अनेक प्राइवेट अस्पतालों में भी किया जा सकेगा: पीएम

8. 5 लाख तक का जो खर्च है उसमें अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरुरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च भी शामिल है. अगर किसी को पहले से कोई बीमारी है तो उस बीमारी का भी खर्च इस योजना द्वारा उठाया जाएगा: पीएम 

9. आयुष्मान भारत का ये मिशन सही मायने में एक भारत, सभी को एक तरह के उपचार की भावना को मज़बूत करता है. जो राज्य इस योजना से जुड़े हैं, उनमें रहने वाले व्यक्ति किसी भी राज्य में जाएं, उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा. अभी तक देशभर के 13,000 से अधिक अस्पताल जुड़ चुके हैं: पीएम

10. आज ही यहां पर 10 वेलनेस-सेंटर्स का भी शुभारंभ किया गया है. अब झारखंड में करीब 40 ऐसे सेंटर्स काम कर रहे हैं और देशभर में इनकी संख्या 2,300 तक पहुंच चुकी है. अगले 4 वर्षों में देशभर में ऐसे डेढ़ लाख सेंटर्स तैयार करने का लक्ष्य है: पीएम

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi Jharkhand Ranchi Ayushman Bharat Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana
Advertisment
Advertisment