प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर से आगरा मेट्रो रेल परियोजना का डिजिटल शिलान्यास करेंगे. जिसका सजीव प्रसारण सूरसदन प्रेक्षागृह, आगरा में दोपहर 12 बजे किया जाएगा. इस मौके पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा समेत कई नेता, मंत्री और सासंद मौजूद होंगे. बता दें कि पीएम मोदी आज कानपुर के साथ ही गाजियाबाद और अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर है. जहां वो कई विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
सचिव एडीए ने बताया है कि आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अन्तर्गत दो कोरिडोर सिकन्दरा से ताज पूर्वी गेट एवं आगरा कैण्ट रेलवे स्टेशन से कालिन्दी विहार प्रस्तावित है. प्रथम कोरिडोर की कुल लम्बाई 14 किमी. एवं द्वितीय कोरिडोर की कुल लम्बाई 16 किमी0 है, प्रथम कोरिडोर के अन्तर्गत कुल 07 एलेवेटेड स्टेशन तथा 8 अण्डरग्राउण्ड स्टेशन (कुल 15) प्रस्तावित हैं. द्वितीय कोरिडोर के अंतर्गत 15 एलेवेटेड स्टेशन प्रस्तावित हैं.
ये भी पढ़ें: नागपुर को पीएम मोदी ने दिया मेट्रो का तोहफा, कहा- कॉमन मोबिलिटी कार्ड यात्रा को बनाएगा आसान
उन्होंने ये भी कहा, 'मेट्रो रेल परियोजना के क्रियान्वयन से आगरा शहर में आने वाले पर्यटकों को उच्च स्तर की यातायात सुविधा प्राप्त होगी और शहर में आवागमन सुगम होगा. इसके साथ ही वाहनों से होने वाले प्रदूषण में भी कमी आएगी. आगरा मेट्रो रेल परियोजना हेतु अनुमानित व्यय लगभग रू. 8277 करोड़ है.
Source : News Nation Bureau