Advertisment

राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण : PM मोदी

मोदी ने 26 अगस्त को अपने मासिक रेडियो संदेश में कहा था कि देश में कई इंजीनियर हैं, जिन्होंने अकल्पनीय चीजों को संभव कर दिखाया और दुनिया के सामने इंजीनियरिंग के बेहतरीन चमत्कार पेश किए.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण : PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ANI)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारतरत्न एम. विश्वेश्वरैया को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और अभियंता दिवस के अवसर पर राष्ट्र को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में इंजीनियरों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है. 

मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के हालिया वीडियो को साझा करने के साथ ट्वीट कर कहा, 'मैं अभियंता दिवस पर अपने मेहनती इंजीनियरों को बधाई देता हूं और उनके कौशल और समर्पण की सराहना करता हूं.'

उन्होंने कहा, 'मैं प्रख्यात इंजीनियर एम. विश्वेश्वरैया को भी उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.'

मोदी ने 26 अगस्त को अपने मासिक रेडियो संदेश में कहा था कि देश में कई इंजीनियर हैं, जिन्होंने अकल्पनीय चीजों को संभव कर दिखाया और दुनिया के सामने इंजीनियरिंग के बेहतरीन चमत्कार पेश किए.

और पढ़ें: 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान : PM मोदी ने दिल्ली से की शुरुआत, लोगों को खत भेजकर मांगा सहयोग

मोदी ने कहा कि इंजीनियरों की इस पंक्ति में हम एक हीरे को पाकर धन्य हुए, जिनका काम अभी भी सभी के लिए आश्चर्य का स्रोत है. वह एम. विश्वेश्वरैयाथे. लाखों किसान व आम लोग उनके द्वारा निर्मित कृष्णा राज सागर बांध से लाभान्वित होते हैं. 

प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनकी याद में 15 सितंबर को अभियंता दिवस के रूप में मनाया जाता है. उनके पथ का अनुसरण करते हुए हमारे इंजीनियरों ने दुनिया में अपनी पहचान बनाई है.

Source : IANS

Narendra Modi clean india Swachhata Hi Seva Movement Swachhata Hi Seva Movement launch
Advertisment
Advertisment
Advertisment